बलौदा बाजार
सीएम ने दिल के ऑपरेशन लिए स्वेच्छानुदान से दिये 5 लाख, कलेक्टर ने की चेक भेंट
23-Aug-2024 2:45 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बलौदाबाजार, 23 अगस्त। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने स्वेच्छानुदानमद से भाटापारा निवासी देवा केसरवानी पिता शंकर केसरवानी के लिए 5 लाख रूपये स्वेच्छानुदान से दिया है। उक्त राशि देवा केसरवानी के गंभीर दिल के ऑपरेशन (हृदय संबधित) उपचार हेतु प्रदान किया गया है। कलेक्टर दीपक सोनी ने देवा केसरवानी को स्वेच्छानुदान की 5 लाख रूपये का चेक भेंट की। इस दौरान भाटापारा एसडीएम नितिन तिवारी, जिला नाजिर शिव सोनी भी उपस्थित रहे। स्वेच्छानुदान से राशि मिलने पर देवा केसरवानी ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार आभार जताया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


