बलौदा बाजार

वन अल्ट्राटेक सेलिब्रेशन के तहत पौधरोपण, कर्मचारियों ने बढ़-चढक़र लिया हिस्सा
22-Aug-2024 2:42 PM
वन अल्ट्राटेक सेलिब्रेशन के तहत पौधरोपण, कर्मचारियों ने बढ़-चढक़र लिया हिस्सा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार,  22 अगस्त। बुधवार को अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र इकाई कुकुरदी सीमेंट वक्र्स में वन अल्ट्राटेक सेलिब्रेशन के तहत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी कर्मचारियों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।

21 अगस्त को कार्यक्रम की शुरुआत कुकुरदी के इकाई प्रमुख पवन कुलकर्णी ने वृक्षारोपण थीम ‘एक पेड़ मां के नाम’ - ‘मेरा प्लांट मेरा अभिमान’ की सराहना की एवं पौधों के दीर्घकालिक भविष्य एवं सस्टेनेबिलिटी की बात कही। साथ ही वन अल्ट्राटेक उत्सव की सबको बधाई दी।

प्रोजेक्ट हेड केशव नागोरी ने औषधीय पौधों के महत्व को समझाया और प्रत्येक व्यक्ति को पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया।

खदान प्रमुख मयंक सैनी ने बताया कि प्रतिदिन बढ़ते जा रहे प्रदूषण को रोकने के लिए वृक्षारोपण ही एक सरल उपाय है।

मानव संसाधन विभाग प्रमुख संजय बनर्जी एवं ईआर के प्रमुख जितेंद्र तंवर ने संयंत्र परिसर को हरा-भरा बनाने पर जोर दिया।

 पर्यावरण प्रमुख अभिषेक मिश्रा एवं सिविल प्रमुख प्रीतम जक्कनवार ने संयंत्र में होने वाले वृक्षारोपण के महत्व को समझाया।

इस वृक्षारोपण महोत्सव को सफल बनाने के लिए हॉर्टिकल्चर से इन्दु जांगड़े, सीएसआर विभाग से रूपेन पटनायक एवं मानव संसाधन विभाग से अन्वेषा पाणिग्रही का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


अन्य पोस्ट