बलौदा बाजार

सेक्स रैकेट मास्टरमाइंड ने सरेंडर के लिए किया पुलिस से संपर्क
20-Aug-2024 8:10 PM
सेक्स रैकेट मास्टरमाइंड ने सरेंडर के लिए किया पुलिस से संपर्क

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 20 अगस्त। बहुचर्चित सेक्स रैकेट प्रकरण के मास्टरमाइंड शिरीष पांडे के सरेंडर के चर्चाओं के बीच कुछ दिनों के अंदर ही गिरफ्तारी की संभावनाओं की खबर भी सामने आ रही है।

हालांकि टीआई अजय झा ने कहा कि सप्ताह भर पहले सरेंडर के लिए संपर्क तो किया गया था, मगर आरोपी ने सरेंडर नहीं किया। इधर दो-तीन दिनों से सरेंडर करने की खबरें फिर आ रही है। हमने कोर्ट और थाने के बाहर सुरक्षा बल भी तैनात किए थे, मगर अभी तक आरोपी ने सरेंडर नहीं किया है। आरोपी सरेंडर करेगा या उसकी गिरफ्तारी होगी अभी कुछ नहीं कह सकते।

वहीं एडिशनल एसपी अभिषेक सिंह का कहना है कि 10 जून की तोडफ़ोड़ और कलेक्ट्रेट में हुई आगजनी ने कुछ समय के लिए व्यस्तता ज्यादा बढ़ा दी गई थी, अब फिर से इस मामले में कार्यवाही शुरू की जा चुकी है।
उल्लेखनीय है कि ब्लैकमेलिंग कर लाखों रूपों की वसूली के प्रकरण में एफआईआर दर्ज होने के 139 दिन बीत जाने के बाद भी मामले के मुख्य आरोपी शिरीष पांडे सहित आशीष शुक्ला, हीराकाली बंजारे सहित तीन आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं और 3-4 माह से भागते फिर रहे हैं। सूत्र बता रहे हैं कि शिरीष पांडे रायपुर में ही कहीं छिपा हुआ है।

मास्टरमाइंड खोलेगा राज या छुड़ाएगा अपनी जान
गिरफ्तारी में हो रही देरी के कारण कई तरह के आरोप लग रहे हैं। पूर्व में गिरफ्तार 5 आरोपी जो जमानत में छूट चुके हैं। उनमें से कुछ लोगों ने अपने बयानों में ऐसे कुछ नाम लिए हैं, जो अभी तक पुलिस द्वारा सामने नहीं ले गए हैं। अब सवाल यह है कि गिरफ्तारी के बाद मास्टरमाइंड प्रकरण में शामिल अन्य लोगों का भी कच्चा चि_ा खुलेगा या सौदेबाजी कर अपनी जान छुड़ाएगा। क्योंकि पुलिस का कहना है कि मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी के बाद उसके बयानों के आधार पर ही प्रकरण में शामिल अन्य लोगों पर भी अपराध दर्ज किया जाएगा। इन सफेद व पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही का सारा दारोमदार अब शिरीष पांडे की गिरफ्तारी और उसके दिए गए बयान पर टिका है।

ज्ञात हो कि पुलिस कर्मचारियों कि इस में संलिप्त एक बार उजागर हो चुकी है। तत्कालीन एडिशनल एसपी अविनाश ठाकुर ने यह स्वीकार भी किया था। एक या दो पुलिस कर्मचारियों के इसमें लिप्त होने की बात कही थी

गिरफ्तारी की स्क्रिप्ट तैयार कीजा रही है-हितेंद्र ठाकुर

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर ने कहा कि शिरीष पांडे की गिरफ्तारी से कुछ सफेदपोश व पुलिस विभाग के चेहरे बेनकाब हो सकते हैं। इसलिए गिरफ्तारी की स्क्रिप्ट तैयार की जा रही है। उसी के हिसाब से आरोपी के बयान भी स्क्रिप्ट होंगे।


अन्य पोस्ट