बलौदा बाजार

बलौदाबाजार की 569 सहकारी राशन दुकानों में से आधे से ज्यादा की मशीनें खराब
20-Aug-2024 3:35 PM
बलौदाबाजार की 569 सहकारी राशन दुकानों में से आधे से ज्यादा की मशीनें खराब

राशन के लिए लग रही भीड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 20 अगस्त।
जिले में उचित मूल्य की दुकानों पर राशन वितरण के लिए उपयोग की जा रही ई पास मशीनें और इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटे विक्रेताओं और उपभोक्ताओं दोनों के लिए बड़ी समस्या बन गए हैं, क्योंकि मशीन की क्वालिटी इतनी खराब है कि जिले में संचालित कल 569 दुकानों पर उपयोग की जा रही अधिकांश मशीनों में बार-बार खराबी आ रही है। जिले की 569 सहकारी राशन दुकानों में आधी से अधिक दुकानों की ई पास मशीन खराब है।

टच स्क्रीन और तोल कांटे में खराबी 
अधिकांश विक्रेताओं के अनुसार ही ई पास मशीनों में सबसे ज्यादा समस्या टच स्क्रीन की आ रही है। यह मशीनें ठीक से काम नहीं कर रही है। जिससे उपभोक्ताओं को समय पर राशन नहीं मिल पा रहा है।  इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटे भी बार-बार खराब हो रहे हैं। जिससे सही तोल में भी समस्याएं आ रही है।

जिला कार्यालय के जरिए होती है मरम्मत 
शासन द्वारा निर्देशित किया गया है कि मशीनों की मरम्मत केवल जिला कार्यालय से ही की जा सकती है। वर्तमान में जिला कार्यालय में 40 से 50 ई पास मशीनें और तोल कांटे पहले से जाम है और लगातार अन्य दुकानों में मशीनें खराब होने की सूचना दी जा रही है जबकि पहले से मरम्मत के लिए जमा मशीनें की ही मरम्मत में तेरी से राशन वितरण प्रभावित हो रहा है।

केवल दो ही मैकेनिक -खाद्य अधिकारी 
खाद्य अधिकारी अमित शुक्ला ने बताया कि जिले कार्यालय में ई पास मशीन और इलेक्ट्रॉनिक तोल काटे बनने के लिए सिर्फ दो ही मैकेनिक है जबकि 569 दुकानों में लगभग आधे से अधिक दुकानों की मशीन खराब हो चुकी है तथा इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटे का भी यही हाल है जिसके कारण जिले में खराब मशीनों का ढेर पड़ा हुआ है। यही हाल रहा तो राशन कार्डधारी को खाद्यान्न मिलना संभव नहीं लग रह है उचित मूल्य दुकानों में लगी लंबी कतार ही दिखाई दे रही है। 
 


अन्य पोस्ट