बलौदा बाजार

मिलावट, 6 दुकानदारों पर 1 लाख 60 हजार जुर्माना
18-Aug-2024 6:45 PM
मिलावट, 6 दुकानदारों पर 1 लाख 60 हजार जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 18 अगस्त। खाद्य एवं औषधि प्रशासन जिला बलौदाबाजार भाटापारा के द्वारा किए गए जांच एवं सैंपल उपरांत न्यायनिर्णयन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत एक माह के भीतर ही 6 प्रकरण पर निर्णय आया है। जिसके तहत विभिन्न प्रकरण पर 6 दुकानदारों पर  1 लाख 60 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया है।

कमलेश किराना बलौदाबाजार को अवमानक मिर्च पाउडर हेतु 15 हजार रूपये, राजेश दाल भंडार पलारी को अवमानक दाल पर 25 हजार रूपये, संजय राव रेस्टोरेंट भाटापारा को मंचूरियन ग्रेवी अवमानक हेतु 20 हजार रूपये, मिथ्या छाप आटा हेतु विक्रेता कमल किराना पलारी को 20 हजार रूपये एवं निर्माता जगदंबा राइस मिल को 50 हजार रूपये, अवमानक बर्फी के लिए कृष्णा कृष्णा जोधपुर स्वीट्स बलौदाबाजार को 15 हजार रूपये, अवमानक चिकन बिरयानी के लिए केजीएन बिरयानी 15 हजार रूपये अर्थदंड अधिरोपित किया गया।


अन्य पोस्ट