बलौदा बाजार

स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मना
18-Aug-2024 3:42 PM
स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 18 अगस्त
। छत्तीसगढ़ महतारी चौक में छत्तीसगढिय़ा क्रान्ति सेना व जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के पदाधिकारी व सेनानियों द्वारा 78 वां सुराजी तिहार राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर बड़े उत्साह व उल्लास के साथ मनाया गया। भारतमाता व छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र की पूजा कर शहीदों को श्रध्दासुमन अर्पित कर मातृशक्ति अमरीका पटेल के हाथो ध्वजारोहण किया गया।

इस अवसर पर जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष चन्द्रकांत यदु, जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र यदु, अशोक साहू, मनोज ध्रुव, शेखर यादव,अशोक रजक , राजु साहू, जितेंद्र वर्मा ,भगत साहू, चेतन यदु , पूरब देवांगन,तोरण साहू, अजय साहू, चन्द्रहास, राजकुमार साहू, हेमंत साहू, अजय पांडे,नंदू साहू, मोहन महराज,परसू महराज, धनंजय तिवारी,विवेक साहू साहेब ,देवेन्द्र देवांगन,शहर अध्यक्ष सतीष यादव, संजय वर्मा, आकाश यदु, योगेश यदु, उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट