बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 17 अगस्त। कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में मेडिकल छात्रा के साथ रेप और हत्या के चलते पूरे भारतवर्ष में एक आंदोलन शुरू हो गया है। घटना की निष्पक्ष जांच कर त्वरित कार्रवाई करने जिले के डॉक्टरों ने राज्यपाल के नाम पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ हुई घटना के विरोध में बलौदाबाजार जिले के इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए उनसे स्थानीय मुद्दे पर चर्चा की। ज्ञापन में कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ हुई घटना की कड़ी निंदा करते हुए घटना की निष्पक्ष जांच व दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है। इसके साथ ही जिले में स्थापित नर्सिंग होम की सतत् पुलिस निरीक्षण की मांग की है।
पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने डाक्टरों से सभी क्लिनिक और अस्पताल में पुलिस कंट्रोल रूम और थानों का नंबर प्रदर्शित करने की बात कही।
पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपने के साथ ही आईएमए के सदस्यों ने कोलकाता की घटना के विरोध में प्राइवेट अस्पताल और क्लिनिक के ओपीडी 17 अगस्त को एक दिन के लिए बंद करने का फैसला लिया है, वहीं सरकारी अस्पताल में एक घंटे के लिए ओपीडी बंद रहेगा।
सीएमएचओ और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राजेश अवस्थी ने कहा कि कोलकाता में दुखद घटना हुई है, इसको लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया है।
डॉ. गीतिका शंकर तिवारी ने कहा कि डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए कानून पारित होना चाहिए. इस अवसर पर जिले भर से डाक्टर उपस्थित थे।


