बलौदा बाजार
कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण
17-Aug-2024 2:50 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बलौदाबाजार,17 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस पर सुबह 8 बजे संयुक्त जिला कार्यालय में कलेक्टर दीपक सोनी ने झंडा फहराया, साथ ही परिसर में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर, शहीद वीर नारायण सिंह, छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दिए। इस दौरान जिला कार्यालय के समस्त कर्मचारियों एवं अधिकारियों से कुशलक्षेम पूछते हुए सभी से रूबरू भी हुए। कार्यक्रम के दौरान अपर कलेक्टर दिप्ती गौते,जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल एसडीएम बलौदाबाजार अमित गुप्ता, सँयुक्त कलेक्टर मिथलेश डोंण्डे,भरत राम ध्रुव,डिप्टी कलेक्टर अरुण सोनकर सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


