बलौदा बाजार

लोकतंत्र में प्रिंट मीडिया का सबसे बड़ा योगदान - शिवरतन
17-Aug-2024 2:19 PM
लोकतंत्र में प्रिंट मीडिया का सबसे बड़ा योगदान - शिवरतन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 17 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय के शुभ अवसर पर प्रेस क्लब कार्यालय सुभाष बाजार में झंडोत्तोलन एवं प्रेस क्लब के जीर्णोद्धार पश्चात लोकार्पण प्रदेश बीजेपी उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा के कर कमलों से किया गया।

प्रदेश बीजेपी उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने देश के चौथे स्तंभ के रुप में प्रिंट मीडिया के महत्व को बताते हुये कहा कि देश के आजादी के शुरुआत से ही कलम की सियाही में वह ताकत  रहा है,

जो शासन प्रशासन व जनता के बीच प्रभाव पूर्ण तरीकें से कायम रहते हुये बीच के सेतु की भूमिका अदा करता है। प्रिन्ट मीडिया का अस्तित्व व विश्वास आज भी जनता के बीच कायम है प्रिंट मीडिया से जुड़ी खबरों को आम जनता बारीकी से पढक़र उनका अवलोकन व विश्लेषण करता है।

 प्रिंट मीडिया में छपी खबर का प्रभाव यह रहता है कि व शासन-प्रशासन कि छवि को भी जनता के बीच निष्पक्षता व साहस के साथ रखता है, जिसका उदाहरण राजीव गांधी बोफोर्स घोटाला शेयर घोटाला आदि कई उदाहरण है, जो देश के लोकतंत्र व शासन प्रशासन में उथल-पुथल मचा दिया था, जिसका प्रभाव आज भी कायम है।


अन्य पोस्ट