बलौदा बाजार

अंधेरे में डूबा 30 घर, शिकायत करने बिजली दफ्तर पहुंचे ग्रामीण
14-Aug-2024 4:29 PM
अंधेरे में डूबा 30 घर, शिकायत करने बिजली दफ्तर पहुंचे ग्रामीण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 14 अगस्त।
जिला मुख्यालय के पलारी विकासखंड के ग्राम पंचायत अमेठी में बीते डेढ़ माह से विद्युत समस्या को लेकर दो दर्जन से अधिक महिला एवं पुरुष शिकायत करने विद्युत सब स्टेशन पलारी पहुंचे   ग्रामीणों की शिकायत है कि गांव में आए दिन फाल्ट आने से बिजली बंद हो जाती है। शिकायत के बाद कर्मचारी सुधार कर आते है, उसके बाद कुछ ही दिनों बाद फिर से लाइट बंद हो जाती हैं। आए दिन बिजली तुरंत बहाली करने की मांग की।

ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव के 30 घरों में बिजली बंद होने से अंधेरे में डूबा हुआ है और घर में लोगों को रात में लालटेन, दीया जलाना पड़ रहा है। बिजली बंद होने से ग्रामीणों को रात में काफी परेशानी हो रही है। रात को बिजली बंद होने से मच्छर के कारण ग्रामीण काफी परेशान हैं। साथ ही नदी किनारे का क्षेत्र होने के कारण गांव में रात को अंधेरा होने पर जंगली जानवरो का भी खतरा बना रहता है।

नलों से पानी मिलना बंद, हैंडपंप का पानी दूषित 
इनका कहना है कि बिजली बंद होने के चलते पानी को लेकर भी समस्या काफी बढ़ गई है इससे नल जल योजना पूरी तरह से ठप पड़ी है। ग्रामीणों को पानी के लिए काफी परेशानी हो रही है। सबसे ज्यादा समस्या का सामना स्कूलों में मध्यान भोजन चलने वाली स्व सहायता समूह की महिलाओं को करना पड़ता है। महिलाएं पास ही महानदी से पानी लेने जाती है अभी महानदी में बाढ़ आने की वजह से नदी में पानी ज्यादा है। महिलाओं ने कहा कि पानी लेने जाने के लिए जान जोखिम में डालकर जाना पड़ता है। हमें नदी में फिसलने का खतरा बना रहता है इसलिए परेशान होकर आज हम अपनी शिकायत करने विद्युत विभाग के दफ्तर आए हैं।

 


अन्य पोस्ट