बलौदा बाजार

अवैध शराब संग 2 कोचिया गिरफ्तार
14-Aug-2024 2:49 PM
अवैध शराब संग 2 कोचिया गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 14 अगस्त।
आपरेशन विश्वास के तहत क्षेत्र अंतर्गत अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले शराब कोचियों की धरपकड़ कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में 10 अगस्त को रात्रि में थाना भाटापारा शहर की पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर अवैध रूप से बिक्री करने के लिए शराब ले जाते हुए 2 शराब कोचियों को पकड़ा गया है। आरोपियों से 3300 कीमत मूल्य का कुल 30 पाव देशी मसाला शराब जब्त किया गया है। आरोपियों पवन उर्फ राजा (25) व कमलेश (23) के विरूद्ध थाना भाटापारा शहर में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।
 


अन्य पोस्ट