बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 14 अगस्त। बाइक चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। प्रार्थी ताराचंद साहू निवासी ग्राम झाल बिल्हा जिला बिलासपुर ने थाना भाटापारा शहर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 19 मई को रात्रि में अपने रिश्तेदार की शादी में मेहता नगर भाटापारा आया था। अपनी मोटरसाइकिल को वही चौक पर खड़ा कर शादी कार्यक्रम में शामिल हो गया था।
20 मई को सुबह वहां बाइक चोरी हो गई थी। विवेचना के दौरान 3 जून को शासकीय जीएनएम कॉलेज ग्राउंड भाटापारा में प्रार्थी की बाइक को लावारिस हालत में जब्त की गई। जिसे न्यायालय के आदेश पर विधिवत सुपुर्दनामा में प्रार्थी ताराचंद को सुपुर्द किया गया है। 10 अगस्त को मुखबिर सूचना पर शत्रुहन, असबीद एवं सोम सभी निवासी संत रविदास नगर भाटापारा को चोरी का मोबाइल बेचने की फिराक में घूमते हुए पकड़ा गया।
आरोपियों से पता चला कि आरोपियों द्वारा मेहता नगर भाटापारा से प्रार्थी ताराचंद की बाइक को डुप्लीकेट चाबी से स्टार्ट कर चोरी कर लेना एवं उसे बेचने के लिए ग्राहक नहीं मिलने पर उक्त मोटरसाइकिल को कॉलेज ग्राउंड में लावारिस छोड़ दिया। आरोपियों से 7 बाइक भी बरामद की गई है।


