बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 12 अगस्त। छत्तीसगढ़ के मानस प्रेमी परिवार संगठन प्रदेश स्तरीय कलाकारों ने सीएम विष्णु देव साय व पूर्व मुख्यमंत्री व विधानसभाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह तथा छत्तीसगढ़ फिल्म निर्माता-निर्देशक मोहन सुन्दरानी से छत्तीसगढ़ के कलाकारों का दल सौजन्य मुलाकात की और कलाकारों के विकास को आगे गति प्रदान करने के लिए अवगत कराया। नेहरु गोस्वामी, डॉ , रामनारायण नेताम, रवि वैष्णव, वासुदेव कुमार नेताम, लोचन सिंह नेताम, गोवर्धन साहू, मनोरमा नेताम, चन्द्रप्रभा धुव, वीणा वर्मा, खपरी कला तिल्दा / अंतरराष्ट्रीय पाश्र्व गायक / साहित्यकार / डॉ. ललित सिंह ठाकुर ने सौजन्य मुलाकात भेंट कर कलाकारों का दशा-दिशा व संभावनाओं पर अवगत कराया।
डॉ. ललित सिंह ठाकुर ग्राम कड़ार भाटापारा ने छत्तीसगढ़ लोक रामायण विधा पर पद्म पुरस्कार हेतु दावेदारी की और गृह मंत्रालय भारत सरकार को फाईल प्रस्तुतिकरण कर गांव कड़ार भाटापारा क्षेत्र का गौरवान्वित का प्रमाणित पेशकश की। उक्त जानकारी दुर्गामाला सांस्कृतिक लोक कला मंच ग्राम कड़ार भाटापारा का संस्था अध्यक्ष गजहंस राज सिंह ठाकुर ने प्रेस को सादर जानकारी दी।


