बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,11 अगस्त। बलौदाबाजार जिले के कसडोल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कटुवाझर में एक व्यक्ति की हत्या बीच चौराहे पर पीट-पीटकर ग्रामीणों ने कर दी थी। फिल्मी स्टाइल में हुई इस हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताई गई। घटना के कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने दो नाबालिगों के साथ 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
कसडोल थाने में कटुवाझर निवासी जयनारायण ठाकुर (42 वर्ष) की हत्या करने का मामला सामने आया था। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि मृतक की लाठी, डंडे, पत्थर, आदि से सिर पर मारकर हत्या की गई थी।
हत्या करने वालों में दो अपचारी बालक सहित 10 आरोपी शामिल थे. सभी आरोपी ग्राम कटुवाझर के रहने वाले हैं, जो पुरानी रंजिश और वाद विवाद की बात पर ग्राम के चौराहे पर मारपीट कर हत्या कर दी।
कसडोल एसडीओपी कौशल किशोर वासनिक ने बताया कि हत्या की जानकारी पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कटुवाझर निवासी शिवनाथ, उत्तरा बाई, मिलाराम, धनीराम, रामलाल, रवि शंकर, रामनारायण उर्फ नारायण, ऋषि कुमार और 2 नाबालिग को गिरफ्तार किया।


