बलौदा बाजार

सहकारी बैंक में सवा करोड़ का गबन, दो आरोपी गिरफ्तार
10-Aug-2024 10:40 PM
सहकारी बैंक में सवा करोड़ का गबन, दो आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 10 अगस्त। रामानुजगंज पुलिस ने सहकारी बैंक में किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए एक करोड़ तैंतीस लाख रुपए के गबन करने के मामले में चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया है, इसमें दो आरोपी को गिरफ्तार किया है।।

रामानुजगंज सहकारी बैंक शाखा में बैंक मैनेजर शंकर राम भगत, विजय उईके, राजेश पाल कम्प्यूटर ऑपरेटर और एक अन्य के खाते में नियमों के खिलाफ अवैध तरीके से पैसा ट्रांसफर कर शासकीय राशि का गबन किया गया था। जांच में तथ्य पाए जाने पर रिपोर्ट दर्ज किया गया है?।

जांच में तथ्य पाए जाने पर हुई रिपोर्ट दर्ज

इस मामले में शिकायत पर जांच अन्य शाखा प्रबंधकों से कराए जाने पर और बैंक से गठित समिति के द्वारा गबन पाए जाने पर रामानुजगंज पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 409 और 37 के तहत रिपोर्ट दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

 दो आरोपी विजय उईके निवासी लोधी और राजेश पाल निवासी ग्राम केरवाशीला गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि दो अन्य फरार हंै।


अन्य पोस्ट