बलौदा बाजार
बलौदाबाजार, 10 अगस्त। जिले में मानसिक स्वास्थ्य सुधार हेतु नई रणनीति बनाई जा रही है। इसके लिए कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष बैठक संपन्न हुई।
बैठक का आयोजन संयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में की गई। इस बैठक का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत करना है.बैठक में बलौदाबाजार भाटापारा जिले में नशे से उत्पन्न होने वाले दुष्प्रभाव एवं परिवारों की दशा बिगडऩे पर विशेष चर्चा की गई. कलेक्टर दीपक सोनी ने नशा से बढ़ते मानसिक प्रभावित मरीजों की संख्या पर गंभीर चिन्ता व्यक्त की है। उन्होंने आगे कहा कि नशा करने से मानसिक स्वास्थ्य पर अत्यधिक प्रभाव पड़ता है जो समाज को खोखला करता है। अत: ऐसे व्यक्तियों का चिन्हांकन कर एवं उनके परिवार से संपर्क कर नशा मुक्ति केंद्र तक पहुंचाने में मदद करने के निर्देश समाज कल्याण,स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को दिए है।
ताकि किसी भी व्यक्ति की नशा छुड़ाने में मदद की जा सके। मानसिक स्वास्थ्य को लेकर समाज कल्याण विभाग द्वारा विगत माह में शुरू किए गए नशा मुक्ति केंद्र जो की संगी मितान सेवा संस्थान के सदस्यों द्वारा चलाया जा रहा है उसकी उपयोगिता के संबध में व्यापक चर्चा की गई। उक्त बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास अधिकारी टिकेंद्र जाटवर एवं समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक अरविंद गेडाम, रायपुर से आई मेंटल हेल्थ की डॉक्टर हर्षित वशिष्ठ,नशा मुक्ति केन्द्र एनजीओ की संचालक ममता शर्मा,अभिषेक बाजपेई(सुपरवाइजर) बलौदाबाजार,जिले के मेंटल हेल्थ की डॉक्टर मधुमिता बनर्जी,वन स्टॉप सेंटर से तुलिका परगहनिया, उपस्थित रहे. कार्यक्रम के बेहतर संचालन के लिए ए आई एक्सपोर्ट ऋषभ कर्नावत भी उपस्थित रहे।


