बलौदा बाजार

डायरिया के फिर 4 मरीज मिले, 2 महीने में 1213 पीडि़त
10-Aug-2024 9:04 PM
डायरिया के फिर 4 मरीज मिले, 2 महीने में 1213 पीडि़त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 10 अगस्त। जिले के पलारी ब्लॉक में डायरिया के मरीजों के मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा। अब तो अलग-अलग गांव से मरीज मिल लगे हैं।

पहले ब्लॉक में सबसे ज्यादा मरीज बलोदी लटेरा सिसदेवरी गांव में डायरिया के ज्यादा मरीज मिले थे। यहां लोग दूषित पानी पी रहे थे। अब वहां प्रकोप या तो काम हो गया है या बंद हो गया है। लोग उसी को पीकर बीमार पड़ गए हालांकि मरीज अब कम मिल रहे हैं।

शुक्रवार को फिर अलग-अलग गांव से चार मरीज मिले हैं। कुसमी से दो अमेरा और ससहा से एक-एक मरीज मिले हैं। सभी का पलारी अस्पताल में इलाज चल रहा हैं। डायरिया के मामले में पलारी ब्लाक का क्या हाल रहा है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पिछले दो माह में 1213 मरीज मिल चुके हैं। मरीज अस्पताल में भर्ती करने के लिए बेड नहीं थे। दूसरे अस्पतालों में भर्ती करना पड़ा रहता यह है कि नए चार मरीजों को छोडक़र बाकी मरीजों की अस्पताल से छुट्टी हो चुकी है। लेकिन नए मरीजों के आने के कारण अस्पताल में भीड़ कम नहीं हो रही है। इससे अस्पताल की दूसरी सेवाओं पर असर पड़ रहा है।

हालत की गंभीरता को देखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीएमएचओ ने तुरंत एक्शन में आते हुए पलारी अस्पताल का दौरा किया। इस दौरे के दौरान उन्होंने अस्पताल प्रशासन और मेडिकल स्टाफ को स्थिति का नियंत्रण पाने के लिए त्वरित और प्रभावित कदम उठाने के निर्देश दिए। सीएमएचओ ने अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों की समीक्षा की और अतिरिक्त मेडिकल स्टाफ एवं दवाइयो की आपूर्ति सुनिश्चित करने दे निर्देशित दिए हैं। लापरवाही बढ़ाते बर्दाश्त करेंगे।

मामलों को गंभीरता से लिया जा रहा है- सीएमएचओ

सीएमएचओ डॉ. राजेश अवस्थी ने स्थिति की गंभीरता पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा जिले में बारिश के कारण डायरिया के मामलों आ रहे हैं मगर स्थिति नियंत्रण में है। डायरिया के मरीजों में वृद्धि को हम बेहतर गंभीरता से ले रहे हैं। हमने पलारी अस्पताल का दौरा कर स्थिति का आंकलन किया है और आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि इस प्रकोप को जल से जल्द नियंत्रित किया जाए। किसी भी स्थिति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यदि किसी को डायरिया के लक्षण दिखाई दे तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें।

प्रभावित इलाकों में चल रहा है मेडिकल कैंप

स्वास्थ्य विभाग ने डायरिया के प्रकोप को रोकने के लिए व्यापक अभियान शुरू किया है। इसके तहत प्रभावित क्षेत्रों में जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष टीम तैनात की गई है। साफ सफाई और स्वच्छ पानी की उपलब्धता पर विशेष जोर दिया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी मेडिकल कैंप लगाए जा रहे हैं ताकि लोगों को समय-समय पर उपचार मिल सके और बीमारी को फैलने से रोका जा सके। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन भी अलर्ट पर है। सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह स्थिति पर पैनी नजर रखें।और हर संभव सहायता प्रदान करें। जिले में स्वास्थ्य विभाग और सभी विभाग इससे निपटने के लिए काम कर रहे हैं।

टीमें गठित कर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा

स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम गठित की है जो प्रभावित क्षेत्रों में जाकर लोगों को जागरुक कर रही है और स्वच्छता का ध्यान रखने की अपील कर रही है। पानी की गुणवत्ता की भी जांच की जा रही है ताकि संक्रमण को रोका जा सके। अस्पताल में पीडि़त की संख्या को देखते हुए अतिरिक्त स्टाफ और दवाइयां की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है।


अन्य पोस्ट