बलौदा बाजार

इंस्टाग्राम में वीडियो अपलोड करना पड़ा भारी, आरोपी गिरफ्तार
08-Aug-2024 8:16 PM
इंस्टाग्राम में वीडियो अपलोड करना पड़ा भारी, आरोपी गिरफ्तार

भाटापारा, 8 अगस्त। थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा ऑपरेशन विश्वास के तहत धारदार हथियार चाकू लहराकर लोगों को भयभीत करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी को धारदार चाकू दिखाकर कृष्णा सिटी के सामने मेन रोड भाटापारा में आने जाने वाले लोगों को धमकाते हुए पकड़ा। भाटापारा शहर पुलिस द्वारा सायबर सेल की टेक्निकल टीम की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर, एक धारदार चाकू जब्त किया गया। एक व्यक्ति कृष्णा सिटी के सामने मेन रोड भाटापारा में धारदार बड़ा चाकू लहराकर लोगों को डरा धमका रहा है कि सूचना पर तत्काल थाना भाटापारा शहर पुलिस बल संबंधित स्थान पहुंचा। इस दौरान कृष्णा सिटी के सामने आरोपी योगेश एक धारदार हथियार चाकू लेकर आने जाने वाले लोगों को धमका रहा था। कि पुलिस द्वारा तुरंत घेराबंदी कर आरोपी योगेश को पकड़ा गया तथा उसके कब्जे से एक धारदार हथियार चाकू जब्त किया गया है।आरोपी से पूछताछ पर उसके द्वारा सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर भी धारदार हथियार चाकू लहराते हुए वीडियो अपलोड करना पाया गया।आरोपी योगेश (19) को गिरफ्तार करते हुए  न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजने की प्रक्रिया की गई।


अन्य पोस्ट