बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 5 अगस्त। बलौदाबाजार रजस्व एवं अपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा रविवार को विकासखण्ड बलौदाबाजार अंतर्गत ग्राम सकरी में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय हरेली पर्व, पीएम आवास लाभर्थियों के गृह प्रवेश एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए।
छत्तीसगढ़ के पहली त्यौहार हरली के पावन अवसर पर अतिथियों के द्वारा क़ृषि औजारों की पारम्परिक रीति से पूजा- अर्चना कर जिलेवासियों की सुख समृद्धि एवं अच्छी फसल की कामना की गई।
इस अवसर पर मंत्री श्री वर्मा ने प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण अंतर्गत स्वीकृत आवास पूर्ण होने पर 10 हितग्राहियों को मकान का चाबी सौपा तथा एक पेड़ माँ के नाम अभियान अंतर्गत अमृत सरोवर के मेड पर पौधा लगाया। कैबिनेट मंत्री ने ग्रामवासियों की मांग पर ग्राम सकरी में नवीन पीडीएएस भवन की स्वीकृति एवं मानस भवन के लिए 10 लाख रूपये देने की घोषणा की।
उन्होंने हरेली त्यौहार की बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की पहली त्यौहार है हरेली जो किसानों सहित सभी के लिए हरियाली, खुशहाली और अमृद्धि का सन्देश लाती है। किसान खेती किसानी के कार्य से निवृत्त होकर अच्छी फसल की कामना के साथ कृषि औजारों और प्रकृति की पूजा करते हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में हरियाली और खुशहाली बनी रहे इसी बात को ध्यान रखते हुए मोदी की गारंटी एवं विष्णु के सुशासन के ध्येय वाक्य को हमारी सरकार साकार कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने 10 साल में भारत का डंका देश- दुनिया में बजाया और चहुमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। भारत 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश है जिसे तीसरे स्थान पर लाना है। प्रधानमंत्री मोदी गरीबों के पक्के मकान के सपने पूरे कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में हमारी सरकार ने बहुत कम समय में किये गए वायदो को पूरी की है। महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं के खाते में हर महीना एक हजार दिया जा रहा है। रोजगार उपलब्ध कराकर मातृशक्ति को सुदृढ और आत्मनिर्भर बनाने के लिए समूह के माध्यम से रेडी टू -ईट संचालन का काम दिया जाएगा।
इसी प्रकार भूमिहीन कृषि मजदूरो को योजना के तहत 10 हजार सालाना दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज सकरी ग्राम के 18 हितग्राहियों को पीएम आवास स्वीकृत हुआ है। कार्यक्रम को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व संसदीय सचिव डॉ.सनम जांगड़े एवं जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा ने भी सम्बोधित किया।
कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि जिले में अब तक 86 अमृत सरोवर पूर्ण हो चुका है। ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने तथा आजीविका के साधन के रूप में अमृत सरोवर विकसित किये जा रहे हैं। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा राज्य शासन के निर्दशानुसार अमृत सरोवरों का शत- प्रतिशत निर्माण समय पर पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष सुमन वर्मा, उपाध्यक्ष ईशान वैष्णव, जिला पंचायत सदस्य नवीन मिश्रा, स्काउट गाइड के राज्य उपाध्यक्ष विजय केशरवानी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन, सीईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल,सरपंच पुरइन साहु, नरेश केशरवानी, अजय राव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी - कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।


