बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 17 जुलाई। मौसम की बेरूखी के चलते क्षेत्र में कृषि कार्य पिछड़ता हुआ नजर आ रहा है। शुरूआती दिनों में अच्छी बारिश के बाद बारिश पर ब्रेक लग गया है और रोपाई व अन्य कृषि कार्यों के लिए किसानों को अच्छी बारिश का इंतजार है। क्षेत्र में अच्छी बारिश नहीं होने के कारण किसानों की चिंता बढ़ गई है।
बारिश का मौसम शुरू हो चुका है, लेकिन किसानों के खेत अब भी सूखे पड़े हैं। बड़ी संख्या में क्षेत्र में ऐसे कृषक हैं, जिनके पास सिंचाई की सुविधा नहीं और उनके लिए कृषि कार्य पूरी तरह से बारिश पर निर्भर है। शुरूआती दिनों में हुई अच्छी बारिश के बाद किसानों ने धान की बोवाई कर दिए है, लेकिन समय पर अच्छी बारिश नहीं होने के चलते किसान खेती कार्य में पिछड़ता जा रहा है। दूसरी ओर बड़ी संख्या में कृषकों ने खेतों में धान की रोपाई के लिए थरहा लगाया है। ऐसे किसान अब भी अच्छी बारिश का होने का इंतजार कर रहे हैं।
ग्राम कोरदा के कृषक जोगेंद्र वर्मा बताते हैं कि शुरूआती दिनों में अच्छी बारिश के बाद अब अब बहुत कम बारिश हो रही है, जिससे खेतों में पानी नहीं भर पाया है। अब तक जो बारिश हुई है, वह खेतों में धान की रोपाई करने के लिए पर्याप्त नहीं है। साथ ही निंदाई, कोड़ाई का कार्य भी पिछड़ रहा है। अच्छी बारिश होने पर किसान अपने अपने खेतों में खाद का छिडक़ाव करेंगे। जिससे फसल बढ़ेगा और और खेती कार्य में भी तेजी आएगी।
ग्राम कोरदा के कृषक मृत्युंजय वर्मा ने कहा कि इस बार अच्छी बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा था, लेकिन अब तक क्षेत्र म3े अच्छी बारिश नहीं हो पाई है। हालाकि समय समय पर हल्की बारिश हो रही है, लेकिन इस बारिश से केवल फसल ही जिंदा रह पाएगा, बढ़ेगा नही फसल में समय पर खाद का छिडक़ाव करना जरूरी होता है।
बारिश के बाद ही रोपाई में आएगी तेजी
बारिश के अभाव में कृषि कार्य पिछड़ रहा है। अच्छी बारिश होने से कृषि कार्य में तेजी आएगी। ग्राम डोंगरा के कृषक शिव वर्मा ने कहा कि किसानों को अच्छी बारिश का इंतजार है। बारिश के बाद ही खेतों में धान की रोपाई के कार्य में तेजी आएगी। जमीन पूरी तरह से सूखी हुई है और सूखी भूमि पर केवल बोर के सहारे रोपाई नहीं की जा सकती। सभी किसानों को जोरदार बारिश का इंतजार है। हालाकि पीछले दिनों कम रूप से बारीश हुई है, जिससे फसल तो जीवित है, लेकिन बढ़ नहीं रहे है।