बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 16 जुलाई। भाटापारा-दिल्ली वल्र्ड पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 13 जुलाई को वन महोत्सव एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मयंक अग्रवाल (आईएफएस ऑफिसर, डीएफओ बलौदा बाजार) उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा माँ सरस्वती के तैल-चित्र पर माल्यार्पण कर सरस्वती वन्दना के बीच दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेश पोपट ने मुख्य अतिथि का पुष्प-गुच्छ से स्वागत किया तदुपरान्त अपने संबोधन में सभी का स्वागत करते हुए सबको वन महोत्सव की अनंत शुभकामनाएँ दीं। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा हनुमान चालीसा पाठ का सुन्दर गायन और मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर विद्यालय परिसर में लगभग 200 वृक्षों का रोपण किया गया।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों ने भी बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि मयंक अग्रवाल ने पेड़-पौधों के महत्व से अवगत कराते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण के लिए बच्चों को प्रेरित किया।
ज्ञात हो कि वन महोत्सव एक पेड़ माँ के नाम इस विशिष्ट कार्यक्रम में सत्र 2023-24 की दसवीं-बारहवीं अर्थात् सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को भी आमंत्रित कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम गतिविधि प्रभारी श्याम बहादुर की देख-रेख में सुनियोजित ढंग से सुव्यवस्थित राज्य गीत (स्टेट एंथम) के साथ संपन्न हुआ। अंत में शाला के वरिष्ठ शिक्षक राहुल भटालिया (विभागाध्यक्ष - विज्ञान विभाग) ने धन्यवाद प्रस्ताव के जरिए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। इस अवसर पर शाला के सभी शिक्षक, विद्यार्थी आदि उपस्थित रहे।


