बलौदा बाजार

बच्चों का स्कूल, बच्चों द्वारा उद्घाटन
16-Jul-2024 2:19 PM
बच्चों का स्कूल, बच्चों द्वारा उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा बाजार, 16 जुलाई।
सोमवार को अल्ट्राटेक सीमेंट कुकुरदी के सौजन्य से ग्राम पंचायत-सरकीपार में शासकीय प्राथमिक शाला भवन का उद्घाटन समारोह ग्राम-सरकीपार के बच्चों व ग्रामवासियों द्वारा किया गया। 

ज्ञात हो कि ग्राम सरकीपार का प्राथमिक शाला भवन विगत चार वर्षों से जर्जर होने के कारण पंचायत भवन में संचालित हो रहा था। यह देखते हुए ग्रामवासी ने अल्ट्राटेक प्रबंधन से नई स्कूल भवन की मांग रखी थी, शिक्षा की प्राथमिकता को देखते हुए एक आधुनिक एवं नवीन शाला का निर्माण ग्रामपंचायत के सहयोग के माध्यम से किया, जिसमें 1 से 5 तक कक्षा, 1 शिक्षक कक्ष, 1 रसोई घर, एव बालक व बालिका के शौचालय का निर्माण किया गया, साथ-साथ बच्चों के खेलकूद का प्रावधान किया गया है।

इस विद्यालय को आदर्श बनाने के लिए (बाला) संकल्पना का उपयोग किया गया है, जिसके अन्तर्गत हर कक्षा को रूप दिया गया है जिसके अंतर्गत बच्चों का बौद्धिक विकास की परियोजना रखी गयी है। तथा सभी कमरों पर बच्चों के लिए टेबल, कुर्सी की व्यवस्था किया गया, जिसे देखकर बच्चों में अति उत्साह एवं ग्रामवासियों व शिक्षकों के चेहरे पर एक प्रसन्नता का माहौल है। इस कार्य के लिए ग्राम पंचायत व समस्त ग्रामवासी एवं शिक्षकगण अल्ट्राटेक प्लाट कुकुरदी को सहृदय से धन्यवाद देते है।

इस अवसर पर उपस्थित इकाई के अधिकारी गण, प्रबल प्रताप सिंग, मानव संसाधन प्रमुख, मयंक सैनी, माईन्स प्रमुख, जितेन्द्र तनवर, ई.आर. विभाग प्रमुख, रेणुका जांगड़े, सरपंच, ईश्वर जागंडे, उपसरपंच, पंचगण, प्रा.शा. प्रधान पाठिका सुधा वर्मा शा.पू.मा.प्रधान पाठक-देवेन्द्र वर्मा सकुल प्रभारी गिरीश पटेल एवं अन्य शिक्षक गण व समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे। जिसकी जानकारी रूपेन पटनायन (सी एस.आर.) प्रमुख ने दी।


अन्य पोस्ट