बलौदा बाजार

एनएसयूआई ने कॉलेज की समस्याओं को लेकर प्राचार्या को सौंपा ज्ञापन
15-Jul-2024 3:27 PM
एनएसयूआई ने कॉलेज की समस्याओं को लेकर प्राचार्या  को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 15 जुलाई। भाटापारा शासकीय गजानंद अग्रवाल महाविद्यालय मे छात्र हित के देखते हुए निम्न मुद्दों पर प्राचार्य से चर्चा करते हुए एनएसयूआई प्रदेश सचिव आकिब मेमन जिला उपाध्यक्ष अमित मार्कण्डेय विधानसभा अध्यक्ष हरीश लहरे के द्वारा ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में मुख्य रूप से विगत 2 वर्षो से बहुत से छात्रों की पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप नहीं मिली उन्हें जल्द प्रदान कराने, कॉलेज में मुख्य प्रवेश द्वार को चालू कर पीछे के द्वार को बंद किया जाए, कॉलेज के जिम को जल्द चालू किया जाए जिससे छात्रों उसका उपयोग कर सके, विश्वविद्यालय द्वारा तीसरी कॉउंसलिंग ना निकलने पर रिक्त सीटों पर ओपन कॉउंसलिंग को लेकर किसी प्रकार की असुविधा न हो साथ ही बहुत से छात्रहित के मुद्दों पर चर्चा की गईं। कार्यक्रम में मुख्यरूप से महाविद्यालय की छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट