बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 14 जुलाई। उधार के रुपए वापस मांगने की बात को लेकर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों द्वारा ब्याज की रकम बकाया होने का हवाला देकर पीडि़त एवं उसके परिवार के साथ गाली गलौज कर दिया जा रहा था, उन्हें जान से मारने की धमकी। पीडि़त परिवार द्वारा 30,000 उधारी रकम लेकर, कुल 1.27 लाख आरोपी को दे दिया गया था, इसके बाद भी आरोपी द्वारा ढाई लाख की मांग की जा रही थी।
प्रार्थिया गुड्डी निवासी एकता नगर सिमगा द्वारा थाना सिमगा में गुरुवार को लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दो वर्ष पूर्व 12 सितंबर 2022 के लगभग 11 बजे सबेरे घरेलू एवं अन्य कार्यों के लिए रकम की आवश्यकता होने के कारण कीर्ति निवासी एकता नगर सिमगा, थाना सिमगा से 10,000 प्राप्त किया था। इसी प्रकार मेरे बड़े पुत्र पप्पू ने 10,000, मंझले पुत्र पकलू ने 5000 ने तथा छोटे पुत्र कुबेर ने 5000 इस प्रकार मैंने तथा मेरे परिवार ने कुल 30,000 उधार स्वरूप कीर्ति से अलग-अलग समय कर्ज लिया था। उधार की रकम हम लोगों को कीर्ति ने अपने घर में प्रदान किया था।
पिछले दो वर्षों से मैंने तथा मेरे परिवार ने कीर्ति को उधार की रकम 30,000 के बदले में 1,27,000 वापस कर चुके हैं। रूपये उधार लेने तथा वापस करने के संबंध में भी कभी भी किसी प्रकार की लिखा पढ़ी हम लोगों के मध्य नहीं हुआ। इसके पश्चात भी कीर्ति तथा उसकी पत्नी संतोषी द्वारा मुझसे तथा मेरे परिवार से अश्लील गाली गलौच कर उधार लिए गए रकम वापस करना बाकी है कहते हुए मुझसे 2,50,000 की मांग किया जा रहा था। दोनों के द्वारा आए दिन मुझे तथा मेरे परिवार को तुम लोग अभी तक रूपये वापस नहीं किए हो यदि तुम लोग रूपयों को वापस नहीं करोगे तो हम लोग तुम्हें जान से मार देंगे कहते हुए धमकी देते हैं। उधार लिए गए रकम से चार गुना से अधिक रकम वापस करने के पश्चात भी हम लोगों को शर्मिन्दगी का सामना करना पड़ता है। कि रिपोर्ट पर थाना सिमगा में धारा 294,506,384,34 भादवि, 04 कर्जा एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान थाना सिमगा से प्रधान आरक्षक संतोष कुमार वर्मा एवं पुलिस टीम द्वारा आरोपीगण कीर्ति एवं संतोषी का पता तलाश कर उन्हें पुलिस अभिरक्षा में साथ लेकर थाना लाया, जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा घटना घटित करना स्वीकार किया गया। प्रकरण में शुक्रवार को दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया गया।


