बलौदा बाजार

उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के कार्यालय का शुभारंभ 10 को
09-Jul-2024 4:38 PM
उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के कार्यालय का शुभारंभ 10 को

बलौदाबाजार, 9 जुलाई। छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति गौतम चौरडिय़ा जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के कार्यालय का शुभारंभ 10 जुलाई की शाम 5 बजे करेंगेे एवं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश बिहारी घोरे एवं कलेक्टर दीपक सोनी के  नेतृत्व में जिला प्रशासन द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग की रजिस्ट्रार हिमांशु जैन भी उपस्थित रहेंगी।


अन्य पोस्ट