बलौदा बाजार

पेवर ब्लॉक लगाने मुख्य मार्ग पर निर्माण सामग्री, आवागमन में परेशानी
09-Jul-2024 2:44 PM
पेवर ब्लॉक लगाने मुख्य मार्ग पर  निर्माण सामग्री, आवागमन में परेशानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 9 जुलाई। नगर पालिका द्वारा बलौदाबाजार मुख्यमार्ग के अलावा अन्य स्थानों पर पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य जून माह के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ किया गया था। संबंधित कार्य के ठेकेदार द्वारा लापरवाही पूर्वक कई स्थानों पर करीब पखवाड़े भर पूर्व से पेवर ब्लॉक लगाने हेतु गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है। जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। यही नहीं संकरे मुख्यमार्ग पर पेवर ब्लॉक के अलावा रेत मिट्टी रख दिया गया है, जिससे आमजनों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ज्ञात हो कि नगर के करीब 3 किमी लंबे मार्ग के दोनों किनारों पर पेपर ब्लॉक लगाने का कार्यपालिका के ठेकेदार द्वारा किया जा रहा हैं। कार्यों की पालिका के अधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग नहीं किए जाने के चलते ठेकेदार द्वारा मनमानी पूर्वक कार्य करते हुए जगह-जगह पेवर ब्लॉक लगाने गड्ढे खोद कर छोड़ दिया गया है। इसके अलावा पेवर ब्लॉक के ढेर बेतरतीब तरीके से सडक़ पर ही लगाकर रखा गया है। इन दिनों जारी बारिश के चलते कई स्थानों पर स्ट्रीट लाइट भी बंद पड़ी हुई है। वहीं सडक़ों पर मवेशियों का भी जमावड़ा लगा रहता है ठेकेदार की इस लापरवाही के चलते रात्रि के दौरान वाहन चालकों को अत्यधिक असुविधा का सामना करना पड़ रहा है वहीं दो पहिया वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।

यातायात हो रहा है प्रभावित

सर्वाधिक परेशानियों का सामना दुकानदरों को करना पड़ रहा है। जिसकी दुकानों के सामने 15-20 दिनों से गड्ढा खुदा होने के चलते वाहनों की पार्किंग मजबूरी में सडक़ में ही करना पड़ रहा है। जिसकी वजह से यातायात में भी व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। इस मु य मार्ग से प्रतिदिन नगर पालिका अधिकारी समेत पालिका के प्रमुख जन प्रतिनिधि आवागमन करते हैं। इसके बावजूद इसके द्वारा ठेकेदार को किसी प्रकार के हिदायत नहीं दिया जा रहा है। नगर वासियों ने लापरवाह ठेकेदार को कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश देने की मांग किया है।


अन्य पोस्ट