बलौदा बाजार

देशी मदिरा शराब जब्त, 2 गिरफ्तार
05-Jul-2024 4:43 PM
 देशी मदिरा शराब जब्त, 2 गिरफ्तार

बलौदाबाजार, 5 जुलाई।  देशी मदिरा शराब जब्त कर 2 आरोपियों को आबकारी टीम ने गिरप्तार किया है।
आबकारी विभाग द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार गश्त एवं कार्रवाई की जा रही है। आबकारी विभाग की टीम के द्वारा गश्त के ग्राम खम्हरिया-मिरगी चौक में आरोपियों के वाहन क्रमांक सीजी 04 एमडी 0357 हीरो होंडा एचएफ डीलक्स की तलाशी लेने पर परिवहन करते भूरा रंग की थैला में रखे 100 नग प्रत्येक क्षमता 180 उस कुल मात्रा 18 बल्क लीटर देशी मदिरा मसाला ज़ब्त किया गया। 

आरोपी विकास रात्रे ग्राम खम्हरिया एवं शेखर रात्रे ग्राम गुर्रा थाना भाटापारा ग्रामीण के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम धारा 34(2) ,59(क) का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है। 

 


अन्य पोस्ट