बलौदा बाजार

एसपी ने हटाया अतिक्रमण
28-Jun-2024 3:12 PM
एसपी ने हटाया अतिक्रमण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 28 जून। पुलिस अधीक्षक ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए स्वयं का अवैध अतिक्रमण हटाया।

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई थी, जिसमें पुलिस अधीक्षक के निवास परिसर को बढ़ाते हुए नेशनल हाईवे 130ड्ढ से जेल जाने वाले रोड पर अवैध अतिक्रमण कर सडक़ को दोनों तरफ से बंद कर दिया था। पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल एवं कलेक्टर दीपक सोनी के समक्ष उक्त समस्या को रखा तो नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए तत्काल कार्रवाई  करते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा बुधवार शाम को बुलडोजर मंगवाकर अपने निवास का अवैध अतिक्रमण तोड़ दिया गया। इसके बाद यह आम सडक़ अवैध अतिक्रमण से मुक्त हो गई।

सिंचाई विभाग की कॉलोनी एवं उस क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए खुल गई है। पुलिस अधीक्षक द्वारा नैतिकता पूर्ण जिम्मेदारी लेते हुए कार्रवाई कर अपने निवास परिसर के अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। इससे कॉलोनीवासियों सहित नगरवासियों में बेहद खुशी दिखाई दी।


अन्य पोस्ट