बलौदा बाजार

बलौदाबाजार हिंसा: एनएसयूआई के बलौदाबाजार विस अध्यक्ष सहित 7 गिरफ्तार
27-Jun-2024 9:02 PM
बलौदाबाजार हिंसा: एनएसयूआई के बलौदाबाजार विस अध्यक्ष सहित 7 गिरफ्तार

 राजनीतिक पदाधिकारी की पहली गिरफ्तारी, पुलिस की दबिश जारी 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बलौदाबाजार, 27 जून।
दस जून की हिंसा  में शामिल व कलेक्ट्रेट परिसर में आगजनी और तोडफ़ोड़ करने के आरोप में एक एनएसयूआई के बलौदाबाजार विधानसभा अध्यक्ष सहित 6 और आरोपियों को हिरासत में लिया है।         

हिंसा के साथ लूटपाट भी 
जांच के दौरान यह बात भी सामने आई है कि कुछ उपद्रवी तत्व ने तोडफ़ोड़ करते हुए लूटपाट भी की थी। एक आरोपी द्वारा घटना के दौरान संयुक्त कार्यालय परिसर में तोडफ़ोड़ करते हुए वहां खड़े एक व्यक्ति का मोबाइल लूट लिया था। आरोपी राहुल टंडन ने हिंसा के दौरान एक व्यक्ति का मोबाइल लूट कर फरार हो गया था। आरोपी के कब्जे से लूट का मोबाइल भी बरामद कर लिया है। आरोपियों को गिरफ्तार कार्यालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया गया है। 

इन सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया 
राजकुमार डहरिया धुलधुल थाना लवन, राहुल चेलक  धुलधुल थाना लवन, सूर्यकांत वर्मा ग्राम गई गैतरा थाना सिटी कोतवाली, राहुल टंडन ग्राम नेवई दुर्ग, बुधराम कुर्रे, रमेश कुर्रे,  थानेश्वर बंजारे तीनों निवासी ग्राम बड़े मुनगी थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर। 

कांग्रेस ने कहा हिंसा के दौरान सूर्यकांत वहां नहीं था 
कांग्रेस ने सूर्यकांत वर्मा को निर्दोष बताते हुए कहा कि बलौदाबाजार विधानसभा एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष को सिर्फ इसलिए गिरफ्तार किया गया कि वह प्रदर्शन के दौरान दशहरा मैदान में विधायक देवेंद्र यादव के साथ शामिल हुआ था। सिर्फ विधायक देवेंद्र यादव के साथ आए फुटेज के आधार पर गिरफ्तारी कर दी गई है, जबकि कलेक्ट्रेट में हिंसा के दौरान वह वहां था ही नहीं। इस गिरफ्तारी का कांग्रेस विरोध करेगी। 

अब तक 148  गिरफ्तार 
कलेक्ट परिसरमें हुए हिंसक घटना में अब तक आगजनी करने वाले 148 उपद्रवियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। आरोपियों ने आक्रोशित होकर पुलिस बल के साथ झूमा झपटी पत्थर बाजी मारपीट करते हुए संयुक्त कार्यालय परिसर व वहां खड़े वाहनों में भी तोडफ़ोड़ करते हुए आग लगा दी थी।


अन्य पोस्ट