बलौदा बाजार

नए सचिव को तत्कालीन सचिव नहीं सौंप रहा अभिलेख
25-Jun-2024 7:55 PM
नए सचिव को तत्कालीन सचिव नहीं सौंप रहा अभिलेख

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 25 जून। अहिल्दा में नए सचिव को एकतरफा प्रभार के बाद तत्कालीन सचिव द्वारा अभिलेख नहीं सौंपने से विभागीय आडिट एवं 15वें वित्त आयोग योजना का ऑनलाईन आडिट तथा शासकीय कार्य बाधित हो रहे हंै।

ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत अहिल्दा में पहले सरपंच नहीं होने की वजह से पंचायत कार्य प्रभावित रहा। उसके बाद सरपंच के पदस्थ हो जाने के बाद सचिव के द्वारा लगातार पंचायत में उपस्थित नहीं होने की वजह से काफी समय से पंचायत कार्य प्रभावित रहा।  जनपद पंचायत बलौदाबाजार के द्वारा तत्कालीन सचिव कांशीराम रजक को हटाकर उसके स्थान पर नवपदस्थ सचिव रितु साहू को पदस्थ किया गया है, लेकिन सम्पूर्ण अभिलेख व रिकार्ड को अभी तक सौंपा नहीं गया है।

उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत अहिल्दा में तत्कालीन सचिव कांशीराम रजक हटाकर उसके स्थान पर रितु साहू जो जनपद पंचायत बलौदाबाजार में थी जिसे 20 दिसम्बर को आगामी आदेश तक के लिए पदस्थ किया गया।  तत्कालीन सचिव कांशीराम रजक के द्वारा पंचायत कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के कारण उसे 22 दिसम्बर 2023 को निलंबित किया गया। वहीं, तत्कालिन सचिव कांशीराम रजक के द्वारा नवपदस्थ सचिव को ग्राम पंचायत अहिल्दा का सम्पूर्ण अभिलेख एवं सामग्रियों को प्रभार में नहीं दिया गया है।


अन्य पोस्ट