बलौदा बाजार

एकम सनातन भारत दल की प्रदेश स्तरीय बैठक
11-Jun-2024 6:32 PM
एकम सनातन भारत दल की प्रदेश स्तरीय बैठक

भाटापारा , 11 जून।  भारत देश में 100 फीसदी पूर्ण गौ हत्या पर प्रतिबंध लगाकर गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित कराने हेतु दृढ़ संकल्पित एकमात्र राष्ट्रीय राजनीतिक दल ‘एकम सनातन भारत दल’ की छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय बैठक दुर्ग में रविवार को संपन्न हुई, जिसमें बिलासपुर, रायपुर, महासमुन्द, दुर्ग, कवर्धा जिले के प्रदेश स्तरीय एवं जिला स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित हुए।

एकम सनातन भारत दल के राज्य स्तरीय बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि छत्तीसगढ़ के खजुराहो के नाम से प्रसिद्ध क बीरधाम जिला में स्थित ‘भोरमदेव’ मंदिर को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने हेतु  ‘एकम सनातन भारत दल’ कवर्धा में अतिशीघ्र आंदोलन व विधिक कार्रवाई करेगी।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी पंचायत चुनाव, नगर पालिका चुनाव , नगर पंचायत व नगर निगम के सभी चुनावों में एकम सनातन भारत दल अपने प्रत्याशी उतारकर चुनाव लड़ेगी और हिन्दू समाज के लोगों के हितो की रक्षा करेगी। प्रदेशाध्यक्ष लक्ष्मण पाठक  ने सनातनी हिन्दू समाज के नागरिकों से आह्वान किया है वे यदि चुनाव लडऩा चाहते हैं तो एकम सनातन भारत दल से संपर्क करें।

बैठक में प्रदेशाध्यक्ष लक्ष्मण पाठक, अंजूबेन केमे प्रदेश उपाध्यक्ष, अजय वर्मा प्रदेश महासचिव, रवि मिश्रा प्रदेश मीडिया प्रभारी,  दुर्ग जिला से अलांकर केमे, संतराम क्षत्रिय, देवेन्द्र मिर्चे, रायपुर जिला उपाध्यक्ष वाय. के. मिश्रा, बिलासपुर से गणेशचंद्र जिलाध्यक्ष, नवीन साहू जिला महासचिव, दीपांक यादव मीडिया प्रभारी, कवर्धा जिला के अध्यक्ष योगी हरिहरनाथ महाराज  व महासचिव विजय कुमार शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट