बलौदा बाजार
मंत्री ने रेत के अवैध कारोबार बंद करने के दिए निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 3 जून। कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा कि अब किसी भी रेत घाट पर चैन माउंटेन से खुदाई नहीं होगी, न ही कोई अवैध रेत घाट चलाएगा। केवल वैध रेत घाट ही चलेंगे। वह भी मैनुअल तरीके से यानी मजदूरों से रेत की खुदाई करवाई जाएगी।
उन्होंने कलेक्टर और खनिज अधिकारी को हर हाल में रेत के अवैध कारोबार को बंद करने के निर्देश दिए हैं। इसकी जानकारी रविवार को उन्होंने खुद मीडिया को दी। कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा कि लगातार उन्हें गांव से शिकायत मिलती रहती है कि अवैध रेत खनन और नियम विरुद्ध चैन माउंटेन मशीन से 24 घंटे रेट खदानों में लोडिंग की जा रही है। बगैर पिट पास के रेत बेचे जा रहे हैं। शासन को रोज जिले में ही लाखों रुपए का राजस्व का नुकसान पहुंच रहा है। निर्देश के बाद अवैध घाट बंद कर दिए गए हैं।
अधिकारी सुधर जाएं
वहीं मंत्री ने कहा कि लगातार निर्देश के बाद भी अवैध खनन और परिवहन किसी न किसी के संरक्षण में चल रहा है। कार्रवाई करने का काम अधिकारियों का होता है, जो अपना फर्ज ईमानदारी से निभाने की बजाय माफिया से मिलकर अवैध खनन जारी रहने दिया। इससे सरकार की छवि धूमिल होती है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को अभी भी समझ नहीं आ रहा है कि सरकार बदल गई है। अब यह सब नहीं चलेगा, अधिकारी अपनी आदतें सुधार लें।
अब कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति नहीं चलेगी
टंक राम वर्मा ने कहा कि अगर दोबारा घाट पर मशीन या बगैर फिट पास के गाडिय़ां चली और अवैध परिवहन हुआ तो और शाम 6 बजे के बाद रेत खनन हुआ तो इस पूरे मामले में जो भी अधिकारी कर्मचारियों बक्शा नहीं जाएगा। कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति नहीं चलेगी ठोस कार्रवाई कर मशीन जब्त कर मैन्युअल पद्धति से ही घाट संचालित होगी। जब मशीन बंद हो जाएगी तो माफिया राज भी बंद हो जाएगा।
मशीन से खुदाई से पर्यावरण को हो रहा नुकसान
वही टंक राम वर्मा ने कहा कि चैन माउंटेन मशीन से अधिक खनन कर कम समय में अधिक पैसा कमाने के चक्कर में रेत माफिया अधिकारियों से मिलीभगत कर मशीन लोडिंग करते हैं।
जिसका पर्यावरण को नुकसान होता है, साथ ही नदी में तेजी से कटाव भी होता है, जिससे नदी का वाटर लेवल तेजी से नीचे गिर रहा है।
मेरे जिले के एक गांव मोहनघाट में तेजी से कटाव होने से गांव और नदी के बीच की दूरी मात्र 100 मी. ही रह गई। जिससे गांव को बचाने तट बांध बनने की मांग की जा रही है। ऐसे में उस गांव में भी अवैध रेत घाट चलने की शिकायत पर कार्रवाई कराई गई है। जहां से तहसीलदार ने चैन माउंटेन मशीन को जब्त कर सील भी किया है। अब किसी हाल में चैन माउंटेन मशीन नहीं चलने दी जाएगी।


