बलौदा बाजार

पक्षियों के पीने के लिए नि:शुल्क प्यालों का वितरण
03-Jun-2024 7:20 PM
पक्षियों के पीने के लिए नि:शुल्क प्यालों का वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 3 जून। तपती पृथ्वी आज 47 डिग्री सेल्सियस में मनुष्यों का हाल बेहाल हो रहा है, ऐसे में वन्य पक्षियों के पीने हेतु प्यालों का विभिन्न स्थानों पर जैसे विकास खण्ड सिमगा क्षेत्र के ग्राम चंदेरी, दरचुरा ,दामाखेड़ा आदि चौक चौराहों में वितरण किया गया।

युवा नेता हेमन्त साहू द्वारा घर के छतों एवं विभिन्न स्थानों पानी भर कर रखने की अपील किया गया। उक्त अवसर पर युवा नेता रोशन साहू, राजू साहू, रितेश साहू, यशवंत साहू, नीतिन साहू, आशु साहू, मुकेश साहू आदि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट