बलौदा बाजार
भीषण गर्मी में भी पानी-पंखा का अभाव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 2 जून। बलौदाबाजार से रायपुर मार्ग में स्थित नगर पंचायत पलारी के बस स्टैंड में बना यात्री प्रतीक्षालय सिर्फ नाम मात्र का है। यहां सुविधाओं का काफी अभाव देखा गया है प्रतिदिन यहां से रायपुर एवं बलौदा बाजार के अलावा महासमुंद बिलासपुर आदि अन्य शहरों में सैकड़ों लोग आना-जाना करते हैं। लेकिन यहां का यात्री प्रतीक्षालय में सुविधा नहीं है। इस भीषण गर्मी में न ही यहां पंखा लगा है और न ही पीने के लिए पानी है।
सबसे ज्यादा समस्या तो पीने के पानी की होती है। आने जाने वाले यात्रियों को यात्री प्रतीक्षालय में पेयजल की व्यवस्था नहीं होने से इस भीषण गर्मी में आसपास के होटल ढाबे से मांग कर या खरीद कर पानी पीना पड़ता है।
आसपास के होटल ढाबे वालों का भी कहना है कि पेयजल के अभाव से यात्री परेशानी झेलने मजबूर हैं। बताया जाता है कि यात्री जहां बस का इंतजार करते हैं। वहां पीने के पानी की व्यवस्था नाम मात्र की भी नहीं है, जिससे यात्रियों को पीने के पानी के लिए यहाँ-वहाँ भटकना पड़ता है। यहां पर जन प्रतिनिधि भी पेयजल की व्यवस्था के लिए ध्यान नहीं देते, जिससे आने जाने वाले यात्रियों को पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है।


