बलौदा बाजार

बलौदाबाजार में ठेंगा दिखा रहे अपराधी, पुलिस से सेक्स स्कैंडल भी नहीं सुलझा
02-Jun-2024 2:50 PM
बलौदाबाजार में ठेंगा दिखा रहे अपराधी, पुलिस से सेक्स स्कैंडल भी नहीं सुलझा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 2 जून।  जिले में घटित तीन बड़े अपराधों को पुलिस अब तक पूरी तरह से सुलझा नहीं पाई है। ठगी, लूट और सेक्स स्कैंडल जैसे तीन बड़े मामले में अब तक पुलिस सभी आरोपियों को पकड़ पाने में असफल रही है।

शिक्षक ने की नौकरी के नाम पर ठगी

कटगी स्कूल में तैनात शिक्षक ने नौकरी लगाने के नाम पर कई युवाओं से लाखों रुपए वसूले। युवकों की शिकायत पर 20 मार्च को थाने में कटगी हाई स्कूल में तैनात शिक्षक शांतनु भारद्वाज के ऊपर एफआईआर भी हुई, लेकिन युवाओं को ठगने वाला शिक्षक अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।  इस मामले में अब तक आरोपी फरार हैं।

सेक्स स्कैंडल का आरोपी भी फरार

पूरे छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा सेक्स स्कैंडल सामने आने के बाद अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस के खुलासे में ये स्पष्ट हुआ था कि भयादोहन कर आरोपियों ने पीडि़तों से लाखों रुपए की वसूली की। मामले का मास्टर माइंड पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा का विधायक प्रतिनिधि शिरीष पांडे समेत तीन अन्य आरोपी पुलिस के गिरफ्त से अब भी बाहर है।

इस मामले में पुलिसकर्मियों की कुछ संलिप्तता भी सामने आई, लेकिन मामला अभी तक पूरी तरह से नहीं सुलझा। तीस  मार्च को इस केस में पहली एफआईआर दर्ज की गई थी, लेकिन अब तक पुलिस चार आरोपियों को ही गिरफ्तार कर पाई है।

शराब दुकान में 20 लाख की लूट अनसुलझा

कटगी शराब दुकान में बीते 9 अप्रैल को 20 लाख रुपए की लूट हुई। अज्ञात मोटर साइकिल सवारों ने हथियार दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया। ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी, जिसमें दो अज्ञात आरोपियों को संलिप्तता दिख रही थी। इन फरार आरोपियों का पता अभी तक पुलिस नहीं लगा पाई है। पुलिस अधिकारियों ने तीनों मामलों को सुलझाने के लिए अलग-अलग टीम का गठन भी किया, लेकिन इन मामलों को सुलझाने में पुलिस के हाथ अब तक खाली है।


अन्य पोस्ट