बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 1 जून। शुक्रवार को विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सुहेला में जमकर प्रदर्शन करते हुए चक्काजाम किया और चार दिनों पूर्व सुहेला थाना क्षेत्र में विभिन्न गाँव में हिन्दू देवताओं की मंदिरों में लगी मूर्तियों को खंडित करने वालों आरोपियों के सात दिनों के अंदर गिरफ्तारी की मांग करते हुए पुन: ज्ञापन सौंपा।
विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने बताया कि मंदिरों में तोडफ़ोड़ आसामाजिक तत्वों की मंशा को प्रकट कर रहा है कि जिले में शांति व्यवस्था कायम न हो, इसलिए उन्होंने ऐसा कृत्य किया है। और घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ पाई है, जिसको लेकर प्रदर्शन चक्काजाम किया गया है और हम राज्य सरकार स्थानीय जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं कि ऐसे लोगों को शीघ्र गिरफ्तार कर जिले की अशांत वातावरण को शांत करे तथा ऐसे कार्य करने वालों पर कठोर कार्रवाई करें।
यदि सात दिनों के अंदर पुलिस आरोपियों को पकडऩे में शीघ्रता नहीं करती है तो शीघ्र बड़ा आंदोलन होगा। कुछ दिन पूर्व ऐसे ही शरारती तत्वों ने बाबा अमरदास के द्वारा स्थापित जैतखाम को काटकर अराजकता फैलाने की कोशिश की थी, अब मंदिरों के पीछे हैं। हो सकता है इसके पीछे किसी और तत्वों का हाथ हो। पुलिस इसे गंभीरता से लेकर कार्रवाई करे।
इस संबंध में डीएसपी निधि नाग ने कहा कि पुलिस लगातार आरोपियों की पता तलाश कर रही है और जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।


