बलौदा बाजार

कोटपा अधिनियम का उल्लंघन, जुर्माना
01-Jun-2024 6:21 PM
कोटपा अधिनियम का उल्लंघन, जुर्माना

बलौदाबाजार, 1 जून। पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोटपा अधिनियम की उल्लंघन करने पर 10 दुकानदारों पर जुर्माना लगाया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक केसर पराग के नेतृत्व में  29 मई को थाना लवन से पुलिस टीम द्वारा जिला की स्वास्थ्य विभाग से आये टीम के साथ नगर पंचायत लवन में भ्रमण कर सार्वजनिक स्थानों में स्थित तंबाकू विक्रय केंद्रों दुकानों की चेकिंग किया गया एवं नियमों को उल्लंघन करने वाले कुल 10 दुकानदारों के विरूद्ध कोटपा अधिनियम 2003 के तहत 1800 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई एवं आवश्यक निर्देश देकर नियमों का पालन करने समझाईश दिया गया है।


अन्य पोस्ट