बलौदा बाजार

18 सूत्रीय मांग को लेकर शिवसेना ने सौंपा ज्ञापन
31-May-2024 3:13 PM
18 सूत्रीय मांग को लेकर शिवसेना ने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 31 मई। प्रदेश प्रमुख डॉ. आनंद सिंह मल्होत्रा के आदेशानुसार पूरे प्रदेश में शिव सेना द्वारा जन हितैषी मांग को लेकर सभी जिलों में ज्ञापन सौंपा जा रहा है, जिसमें सोमवार को जिला इकाई बेमेतरा द्वारा भी जिलाध्यक्ष गिरवर रजक व बलौदाबाजार विधानसभा प्रभारी संतोष कुमार यदु के नेतृत्व में 18 सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है।

शिव सेना की मांगे निम्नानुसार हैं -प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी, प्रदेश में महतारी वंदन योजना में सभी महिलाओं को लाभ दिया जाए। प्रदेश को टोल नाका मुक्त कर समस्त वाहनों का टोल टैक्स माफ किया जाए। प्रदेश में किसानों के समस्त उपज पर एम.एस.पी. लागू किया जाए। प्रदेश में खाद, बीज एवं कीटनाशकों के दाम कम किया जाए। प्रदेश में न्यूनतम मजदूरी दर बढ़ाई जाए।

प्रदेश में समस्त दैनिक वेतन भोगी, प्रेरक,संविदा कर्मी, मितानिन,रसोईया, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं अन्य समस्त दैनिक वेतन भोगियों को नियमित करते हुए उनका मानदेय बढ़ाया जाए।

प्रदेश के समस्त प्राइवेट अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड, खूबचंद बघेल,कार्ड अनिवार्य रूप से लागू कर निशुल्क चिकित्सा का लाभ दिया जाए एवं समस्त टेस्ट निशुल्क किए जाएं एवं चिकित्सा माफिया पर रोक लगाया जाए।

प्रदेश में अनिवार्य शिक्षा नीति बनाकर, हर बच्चे का गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करते हुए, शिक्षा माफिया पर रोक लगाया जाए। प्रदेश में मजदूर पलायन पर कड़ाई से रोक लगाया जाए। संभाग के मुंगेली से पंडरिया, मुंगेली से नांदघाट एवं मुंगेली पंडरिया बाईपास मार्ग को अतिशीघ्र निर्माण कराया जाए। प्रदेश में गौ तस्करी पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाया जाए एवं पशु चिकित्सालय को सर्व सुविधा युक्त किया जाए ताकि दुर्घटना में घायल पशुओं का उचित इलाज हो सके। प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में यात्री बस, ट्रक सहित अन्य वाहनों का परमिट, नवीनीकरण, फिटनेस की सुविधा को फिर से लागू किया जाए आदि।

संतोष कुमार यदु ने बताया कि सारी मुद्दे जन हित में है और इसे सरकार द्वारा मानना चाहिए जिससे प्रदेश की जनता का भला हो सके। प्रशासन द्वारा मांग पूरा नहीं करने की दशा में शिवसेना द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन एवं प्रशासन की होगी।

 जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय बेमेतरा को ज्ञापने जिलाध्यक्ष गिरवर रजक बलौदाबाजार विधानसभा प्रभारी संतोष कुमार यदु जिला उपाध्यक्ष रामचरण वर्मा जिला महासचिव डोमेद्र राजपूत दिलीप रजक एवं अन्य शिव सैनिक उपस्थित हुए।


अन्य पोस्ट