बलौदा बाजार
खेलों की तकनीक व नियमों की दी जा रही जानकारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 30 मई। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा 15 मई से जिले के सभी विकासखण्ड मुख्यालयों एवं ग्रामीण खेल अभ्यास योजनान्तर्गत चिन्हित 15 स्कूलों में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर प्रारम्भ किया गया है। खेल प्रशिक्षण शिविर दो पालियों में प्रात: एवं सायंकाल में आयोजित किये जा रहे हैं।
खेल अधिकारी प्रीति बंछोर ने बताया कि ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 15 मई से 4 जून तक 21 दिन तक आयोजित होंगे। शिविर में ओलम्पिक खेलों को शामिल करते हुए स्थानीय प्रचलित खेलों की तकनीक, नियम एवं जीवन मे अनुशासित रहने खिलाडियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बलौदाबाजार स्थित इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन, जुडो तथा आउटडोर में एथलेटिक्स एवं फुटबाल, कसडोल में फुटबॉल,खो-खो, कबड्डी एवं एथलेटिक्स का कोच, व्यायाम शिक्षकों एवं वरिष्ठ खिलाडिय़ों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।


