बलौदा बाजार
बलौदाबाजार,30 मई। शहर में दो जगह पर वाटर एटीएम लगे हैं, इससे ठंडा पानी निकलना तो दूर की बात है। पानी ही निकाल जाए तो बहुत है, वजह इसमें पानी ही नहीं है। लंबे समय से खाली पड़े हैं।कुछ महीने पहले जब तक वाटर एटीएम में पानी आता था, तब तक राहगीरों के लिए यह बहुत कारगर था। अब लोग यहां आते हैं और पानी न मिलने पर प्रशासन को कोसते हुए निकल जाते हैं। परंतु इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी में वाटर एटीएम से एक बूंद भी पानी नहीं निकल रहा है। इसकी वजह से लोगों को पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है। वर्तमान में भी इसका संचालन नगर पालिका परिषद के ही जिम्मे हैं।
छत्तीसगढ़ में शहरी इलाकों की आम जनता को सस्ती दर पर शुद्ध पीने का पानी मुहैया हो सके, इसके लिए सरकार ने वाटर एटीएम लगाने को मंजूरी तो दे दी थी। इस योजना के तहत एक कार्ड भी प्रदान किया जाना था, जिससे बाद में निर्धारित मीटर मॉनिटर के सामने दिखाई जाने पर एक लीटर शीतल जल निकलता था और कार्ड नहीं होने पर 1 रुपये का सिक्का डालने पर ग्राहक को तत्काल एक लीटर शीतल जल मिलता था परंतु बीते कई माह से नगर के दोनों ही वाटर एटीएम से पानी नहीं निकल रहा है, जिसकी वजह से यह वाटर एटीएम महज शो पीस बन गया है।
रोज मुख्यालय आते हैं सैकड़ों लोग
बीते दो माह से पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में भीषण गर्मी की वजह से लोगों का बुरा हाल है। जिला मुख्यालय में विभिन्न शासकीय व निज कार्यों से प्रतिदिन सैकड़ों लोग बलौदाबाजार आते हैं। भीषण गर्मी में नगर में संचालित अधिकांश प्याऊ के मटके भी खाली रहते हैं। जिसकी वजह से राजगीरों को कंठ सूखने लगते हैं। वे ठंडा पानी की तलाश में वाटर एटीएम की ओर निहारते हैं, लेकिन उन्हें उसे वक्त मायूसी हाथ लगती है जब पता चलता है कि लोगों को शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्थापित किए गए इन वॉटर एटीएम में भी बूंद भर पानी नहीं है।
राहगीरों को पेयजल उपलब्ध कराने में प्रशासन फेल
शनिवार से नौतपा प्रारंभ हो गया है। नौतपा के पहले ही दिन पार 40 के पार कर गया है। भीषण गर्मी में अपने शासकीय तथा निजी कार्यों से नगर आने वाला प्रत्येक व्यक्ति पहले शीतल जल खोजना है। वाटर एटीएम की ही तरह नगर के अधिकांश प्याऊ के मटके भी खाली पड़े हैं।जिसकी वजह से सूखे कंठ लोग निजी व्यक्तियों या समाज के द्वारा स्थापित वाटर कूलर फिल्टर खोजने या शीतल जल की बोतल खरीदने खरीद कर पीने को मजबूर हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा प्रशासन राहगीरों को शीतल जल तक उपलब्ध कराने में फेल साबित हो रहा है।
फाइल देखकर ही बता सकूंगा
नगर पालिका के जल व्यवस्था के प्रभारी तथा नगर पालिका के उपयंत्री मुगल साहू ने बताया कि वाटर एटीएम का संचालन वर्तमान में नगर पालिका के ही द्वारा किया जा रहा है। मुझे हाल ही में ही जल विभाग का चार्ज मिला है।
वाटर एटीएम की फाइल अब तक नहीं मिलती है लिहाजा फाइल देखकर ही वाटर एटीएम में कहां दिक्कत आ रही है यह बता सकता हूँ।


