बलौदा बाजार

नौतपा का पारा पहुंचा 46 डिग्री पर
29-May-2024 5:10 PM
नौतपा का पारा पहुंचा 46 डिग्री पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 29  मई।  पच्चीस मई से नौतपा शुरू हो गया है। शुरूआत में ही पारा 43 पहुंच गया था। नौतपा के चौथे दिन पारा 46 डिग्री तक पहुंच गया। चौथे दिन बलौदाबाजार नगर खूब गर्म रहा। यहां दोपहर से पहले सडक़ंे विरान हो गई। पांचवे दिन भी गर्म हवाएं चल रही हैं।

 हालांकि भीषण गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है, लेकिन जरूरी काम से निकले लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। जैसे-जैसे नौतपा का दिन बढ़ रहा है, सूर्य की तपन भी बढ़ रही है, घर से बाहर निकलने वाले लोग तेज गर्मी में झुलस रहे हैं। उमस भरी गर्मी से लोग पसीने से तरतबर नजर आए।

वहीं, इतनी भीषण गर्मी में भी नगर पंचायत बलौदाबाजार ने अभी तक प्याऊ घर की व्यवस्था नहीं की है। लोग पानी को तरसते हुए होटल व पानी की बोतलें खरीदकर प्यास बुझाई। अन्य वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष काफी तेज गर्मी पड़ रही है,   लोग भीषण गर्मी में पानी के लिए यहां वहां भटकते नजर आ रहे है।


अन्य पोस्ट