बलौदा बाजार
बलौदाबाजार, 28 मई। जिले में भीषण सडक़ हादसा हो गया। जिसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। उन्हें रायपुर भेज दिया गया है। ज्ञात हो कि सोमवार की देर रात को बलौदाबाजार बाईपास रोड में दशरमा चौक के पास बाइक चालक युवक ने खड़ी कैप्सूल वाहन को ठोक दिया, जिसके बाद एक युवक की मौत हो गई और दो घायल है। मोटर सायकल चालक नितिन साहू की मौत इलाज के दौरान हुई है।
जन्मदिन के दिन हुई मौत
जानकारी के मुताबिक, बाइक चालक नितिन साहू का 27 मई को जन्मदिन था और उसी दिन सडक़ हादसे में नितिन की मौत हो गई। इस सडक़ हादसे ने मृतक के परिवार वालों को झकझोर कर रख दिया है।
पुलिस जांच में जुटी
19 साल के वैभव सिंह ठाकुर और 20 साल के उत्तम ठाकुर को गंभीर चोट आई है। इन दोनों को ही मेकाहारा भेज दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने मर्ग पंचनामा कर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है।


