बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 27 मई। अतिक्रमण की रफ्तार ने जिला मुख्यालय के नक्शे को ही बदल डाला है। अतिक्रमणकारियों के कारण शहर की सडक़ों से फुटपाथ गायब है तो शहर से वह गलियां गायब हो गई, जिससे लोग आया-जाया करते थे। राजस्व विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शहर में विभिन्न मदों की कुल 19 लाख 46 हजार 936 वर्ग फीट सरकारी जमीन में से सरकारी कार्यालयों-स्कूलों, तालाबों, उद्यानों के बाद शहर की अधिकतर जमीन पर अवैध कब्जाधारियों कब्जा कर लिया है।
विभाग भले ही कह रहा है कि उनके पास अभी भी 30 हजार 500 वर्ग फीट की जमीन खाली है मगर जिस रफ्तार से शासकीय जमीन पर कब्जा हुए हैं, खाली जमीन पर बड़ा हिस्सा भी कब्जा से पट गया है।
इधर, राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने शासकीय भूमि सीलिंग भूमि की बिक्री अवैध प्लाटिंग अवैध कब्जों को लेकर कहा है कि सरकारी जमीन को अपने नाम करने वाले अवैध कॉलोनाइजरों पर कार्रवाई करेंगे।
तहसीलदार राजू पटेल ने कहा कि जांच कमेटी बन गई है। एक-दो दिन में जांच पूरी हो जाएगी।
चक्रपाणि स्कूल से लेकर
गौरव पथ तक कब्जे
गौरवपथ से लेकर चक्रपाणि स्कूल तक सडक़ों के किनारे 20 फीट की खाली शासकीय जमीन से लगे मकान के मालिकों ने बाउंड्री बनाकर कब्जा कर लिया है। वार्ड नंबर 6 पिपराहा तालाब के किनारे डबरी पट गए विशाल पुराना बस स्टैंड कब्जों से पटकर रह गया है। भाटापारा मार्ग पर नया बस स्टैंड के पास सडक़ के दोनों और गार्डन तक की अरबों रुपए की खाली पड़ी शासकीय जमीन संगठनों को चली गई।
सीलिंग भूमि की बिक्री पर भी जांच कमेटी बनेगी
ग्रामीण और शहर क्षेत्र में बसने लिए दान में जमीन दिए जाने की व्यवस्था पुरानी है, लेकिन हाल में सरकार के संज्ञान में कई ऐसे मामले लाए गए हैं, जिसमें आवंटित व्यक्ति ने खुद के नाम दान में मिली जमीन को किसी और के नाम हस्तांतरित कर दिया। इस पर राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा कि नए सिरे से आदेश जारी कर जांच कमेटी बनाने के आदेश दिए हैं।
जरूरत पड़ी तो बुलडोजर भी चलेगा-राजस्व मंत्री
इस समय जिले में जमीन के अवैध व्यापार और कॉलोनी निर्माण पर प्रति महीने करोड़ों रुपए का अवैध कारोबार चल रहा है।
अधिकारियों की शह पर भू माफियाओं की हौसले बुलंद है, वे किसी की नहीं सुन रहे हैं, इस सवाल पर राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा कि कार्यभार संभालने के बाद हमने पहले ही बैठक में विशेष सचिव को विशेष निर्देश दिया था। अवैध प्लाटिंग भू माफिया दलालों पर कठोर कार्रवाई का आदेश दिया है। हमने यह भी निर्देश दिया है कि ऐसे लोगों की रजिस्ट्री रद्द की जाए। कब्जा हटाने को कहां है जरूरत पडऩे पर बुलडोजर चलाने को भी कहा है। किसी हालत में अवैध कॉलोनाइजर को नहीं छोड़ेंगे।


