बलौदा बाजार

ग्रामीणों में मची सरकारी जमीन को अवैध कब्जा करने की होड़
27-May-2024 2:49 PM
ग्रामीणों में मची सरकारी जमीन को अवैध कब्जा करने की होड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 27 मई। आदर्श ग्राम पंचायत मुंडा और कोलिहा में इन दिनों ग्राम विकास के लिए आरक्षित एवं खाली पड़े शासकीय जमीन को अवैध कब्जा करने गांव के ग्रामीणों में होड़ मची हुई है।

आचार संहिता का फायदा उठाते हुए पिछले सप्ताह भर से लोग मिट्टी का घेरा या पत्थर डालकर अवैध कब्जा कर रहे हैं। अवैध कब्जा करने वालों लोगों में शासन प्रशासन की कार्रवाई का कोई भय नहीं है। खाली पड़े शासकीय जमीन में अवैध कब्जा करने वालों की मानों बाढ़ सी आ गई है। शासकीय जमीन पर लगातार हो रहे अतिक्रमण को लेकर ग्राम पंचायत ने शीघ्र ही इसकी शिकायत राजस्व विभाग में करने की बात की गई है।

जिला मुख्यालय से 14 किलोमीटर दूर मेन रोड पर स्थित आदर्श ग्राम पंचायत मुंडा की जनसंख्या लगभग 3500 के आसपास है, यहां कुल 15 वार्ड हंै। यहां के गौठान, तालाब पार और आसपास के खाली पड़े शासकीय जमीन को अतिक्रमण करने के लिए ग्रामीणों के द्वारा बाकायदा मिट्टी मुरूम व पत्थर डालकर घेरा कर रहे हैं।

अतिक्रमण करने का सिलसिला पिछले एक सप्ताह से बेखौफ चल रहा है। अतिक्रमण करने में लोग इतने मदमस्त हो गए हैं कि आरक्षित भूमि को भी नहीं छोड़ रहे हैं। अतिक्रमण करने वाले लोगों को शासन प्रशासन की कार्रवाई का किसी भी प्रकार का भय नहीं दिखाई दे रहे हैं। इसीलिए दिन- रात लोग शासकीय जमीन को बेजा कब्जा करने के लिए टूट पड़े हुए हैं। ग्राम पंचायत द्वारा आरक्षित गौठान व अन्य शासकीय जमीनों पर ग्रामीणों के द्वारा की गई घेरा ही घेरा दिखाई दे रहे हैं। इस संबंध में वार्ड क्रमांक 4 के पंच प्रतिनिधि कमलेश रजक पंच प्रवीण पांडेय उमाशंकर वर्मा पंच प्रतिनिधि परमेश्वर साहू ने बताया कि गांव के कुछ लोगों के द्वारा जानबूझकर अवैध कब्जा कर गांव में अशांति फैलाने का प्रयास कर रहे हैं, मना करने के बावजूद नहीं मान रहे हैं।

इसी तरह का हाल लवन तहसील से मात्र 2 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत कोलिहा में भी देखने को मिल रहा है।  ग्राम पंचायत द्वारा आरक्षित गौठान एवं अन्य जगहों पर अतिक्रमण कर घर बनाया जा रहा है। यहां भी ग्रामीणों के द्वारा आचार संहिता का फायदा उठाते हुए बेखौफ होकर शासकीय जमीन को अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया है। ज्ञात हो कि तहसीलदार के द्वारा पूर्व में गौठान एवं पंचायत भवन के आसपास किए गए अतिक्रमण को हटाया गया था, किंतु अभी वर्तमान में अवैध रूप से कब्जा कर लिए गए हैं। इस संबंध में ग्राम पंचायत कोलिहा के सरपंच प्रतिनिधि लोमेश वर्मा ने बताया कि गांव के कुछ लोगों के द्वारा आरक्षित भूमि को कब्जा कर लिए गए हैं, जिसकी शिकायत तहसीलदार के पास की जाएगी।

इस संबंध में ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि संतोष वर्मा ने कहा कि शासकीय जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने तहसील कार्यालय में लिखित आवेदन दिया जाएगा।


अन्य पोस्ट