बलौदा बाजार

इंटक द्वारा 7 जून को तिल्दा एसडीएम कार्यालय का घेराव करेंगे-पप्पू अली
26-May-2024 3:38 PM
इंटक द्वारा 7 जून को तिल्दा एसडीएम कार्यालय का घेराव करेंगे-पप्पू अली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 26 मई।
राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष पप्पू अली ने बताया कि पिछले लम्बे समय से तिल्दा एसडीएम प्रकाश टंडन जी को श्री बजरंग प्लांट एवं इस्पात ग्राम टंडवा तहसील तिल्दा जिला रायपुर (छ.ग.) के विरुद्ध कई बार शिकायत की जा चुकी है जिसमें एसडीएम द्वारा सिर्फ और सिर्फ आश्वासन ही दिया है। 

यह प्लांट में पर्यावरण मंडल द्वारा तय मानक से कही अधिक कार्बन-डाई-ऑक्साइड व्यापक पैमाने पर उत्सर्जित कर रहा है। प्लांट द्वारा निकासी पानी बिना फिल्टर किये हुए नालों में छोड़ दिया जाता है एवं ठोस अपशिष्ट पदार्थों जो की विभिन्न हानिकारक रासायनिक पदार्थों से बना होता है उसे गांव में खुलेआम डम्पपिंग कर दिया जाता है। परिणामस्वरूप वातावरण पूर्ण प्रदूषित एवं जीव-जन्तु जो की खुलेआम विचरण करते है वो इसे खाकर आकस्मिक मृत्यु हो जाता है। गांव के बैकुंठ मोहल्ले के वार्ड क्र.17,18,19,20, में पीने का जो पानी नलों से आता है विगत 5-6 वर्षों से इतना दूषित है कि देखने एवं बदबू से ही आंकलन किया जा सकता है कि कितना दूषित है एवं अन्य स्त्रोतों से आने वाला पानी जैसे नलकूल एवं बोर से भी जो पानी आता है पीने योग्य नहीं रहता है, और न ही अन्य कोई उपयोग के लिए काम में लाया नहीं जा सकता है। प्लांट द्वारा उत्सर्जित इन सभी हानिकारक तत्वों से कृषि योग्य भूमि भी अनुपयोगी एवं बंजर हो गई है, जिससे गांव एवं आसपास के किसानों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। गांव के आम नागरिकों का स्वास्थ स्तर निग्न हो जा रहा है एवं विभिन्न प्रकार के रोग जैसे अस्थमा दमा, श्वास संबधी रोग हर दूसरे नागरिक को हो रहा है, जिसका जिम्मेदार प्लांट की स्वयं की है। जो लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर जनजीवन को प्रभावित कर रहा हैं। प्लांट में काम करने वाले मजदूरों को 8 घंटे के बजाए 12 घंटे तक काम कराया जाता है और मजदूरों को शासन की न्यूनतम मजदूरी अधिनियम 1948 के धारा के तहत 398/ प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी का भुकतान बैंक खाता के माध्यम से किया जाए। इन सभी मांगों को लेकर 7 जून को अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय का घेराव किया जाएगा, जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन एवं प्लांट प्रबंधक की होगी।


अन्य पोस्ट