बलौदा बाजार
रोजाना ओपीडी में 80 से ऊपर पहुंच रहे हैं मरीज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 25 मई। मौसम के मिजाज में लगातार बदलाव ने लोगों को परेशान कर दिया है। कभी तेज धूप तो कभी धूप-छांव के बीच गर्म हवा से लोगों का सेहत बिगड़ रही है। इससे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लवन में पहले की अपेक्षा मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। लोग सबसे ज्यादा उल्टी-दस्त और मौसमी बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। मौसम में आ रहे इस बदलाव को लेकर डॉक्टर भी मरीजों को सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं।
शुक्रवार को मौसम काफी गर्म रहा। सुबह से गर्म हवा चलने लगी थी, अन्य दिनों की अपेक्षा तापमान अधिक रहा। आग उगलता सूरज और उससे होने वाली गर्मी के कारण लोग परेशान हो गए। लोग बहत जरूरी काम होने पर ही घर से निकले। जो लोग बाहर निकले, वे अपने आप को पूरी तरह ढके हुए थे। पारे में चल रहे इस उतार-चढ़ाव के चलते एवं शुक्रवार को बढ़ती तेज गर्मी के कारण लवन सामुदायिक केन्द्र में ओपीडी में मरीजों की संख्या 80 पार कर चुकी थी, जो सामान्य दिनों की अपेक्षा काफी अधिक थी। सबसे ज्यादा मरीज उल्टी, दस्त और खांसी, हाथ पैर में दर्द, कमजोरी, बीपी सुगर, पेट में दर्द वाले मरीज आ रहे है। ओपीडी में प्रतिदिन 70 से 80 मरीज आ रहे है। वही, 10 से 12 मरीज अस्पताल में भर्ती होते हंै।
गर्मी को लेकर सावधानी जरूरी
डॉ. एस.के. जायसवाल, चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लवन का कहना है कि गर्मी कितनी भी बढ़ जाए, खुद को ठंडा रखने के लिए पानी का अधिक से अधिक सेवन करे। गर्मी के दिनों में सूती और खादी के कपड़े का प्रयोग करें।
बहुत ही ज्यादा जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकले, और घर से निकलते वक्त गमछा से सिर को ढंककर रखे। थोड़ी सी प्यास लगने पर तत्काल पानी पिएं। पानी को उबालकर छानकर ही पीए। हरी सब्जियों का सेवन अधिक करे। दिमाग को ठंडा रखे, तनाव से दूर रहने की कोशिश करें। गर्मी में क्षमता के अनुसार ही काम करे। अपने शरीर पर ज्यादा भार न पडऩे दे। गर्मी के दिनों में जितना हो सके साफ पानी पिये, इससे शरीर स्वस्थ रहता है।


