बलौदा बाजार

देशी अंग्रेजी शराब बेचते दो गिरफ्तार
24-May-2024 9:08 PM
देशी अंग्रेजी शराब बेचते दो गिरफ्तार

बलौदाबाजार, 24 मई। देशी अंग्रेजी शराब अवैध रूप से बेचने वाले दो आरोपी को आबकारी टीम ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार 22-23 मई को मुखबिर से आबकारी टीम को सूचना मिली, जिस पर पुरानी बस्ती (वार्ड 06 ) बलौदा बाजार के निवासी किरत राम चिमनानी अपने अधिपत्य में एक काले रंग के थैले में 12 बोतल बीयर कुल 7.8 बल्क लीटर तथा एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में  40 देशी मदिरा मसाला पाव कुल मात्रा 7.2 बल्क लीटर रखा हुआ है एवं ग्राम जुड़ा थाना लवन जिला बलौदाबाजार के धनुष टोंडर एक पीले रंग की जरीकेन क्षमता 5 लीटर में भरी 5 बल्क लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ मदिरा एवं एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी के अंदर भरी 20 नग प्लास्टिक पाउच प्रत्येक क्षमता 01 लीटर कुल 20 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ मदिरा, कुल मात्रा 25 बल्क लीटर बेचने के लिए रखा है।

बताए गए स्थल में पहुंचकर तलाशी लेने पर उक्त मदिरा को बरामद किया गया।

उपरोक्त तथ्यों के आधार पर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) एवं 59 (क) का उल्लंघन होना पाया गया, जिसके आधार पर दोनों आरोपी को  गिरफ्तार कर न्यायालयीन अभिरक्षा में भेजा गया।


अन्य पोस्ट