बलौदा बाजार

साहित्यकार जगदीश का सम्मान
23-May-2024 7:56 PM
साहित्यकार जगदीश का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 23 मई। छत्तीसगढ़ी लोककला उन्नयन मंच भाटापारा द्वारा पेंशनर भवन भाटापारा में साहित्यिक गोष्ठी का आयोजन कार्यक्रम के संरक्षक नरेन्द्र शर्मा (पूर्व विधायक), अध्यक्ष  रमेश यदु (पूर्व मंडी उपाध्यक्ष), संस्थापक एवं मार्गदर्शक  जी. डी. मानिकपुरी, परामर्शदात्री समिति बलदेव भारती, सुकृत साहू, सचिव रघुनाथ प्रसाद पटेल, साहित्य गोष्ठी अध्यक्ष आर. पी. बाँधे जी प्राचार्य गुर्रा, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी गायत्री आडिल की मौजूदगी में हुआ।

 इस अवसर पर अंचल के आये हुए विभिन्न साहित्यकारों ने अपनी रचनाएं पढ़ी। इसी कड़ी में क्षेत्र के ख्यातिलब्ध साहित्यकार जगदीश ‘हीरा’ साहू (व्याख्याता) ने वर्तमान समय में मानव के आचरण व्यवहार पर कटाक्ष करते हुए अपनी कविता - ‘कइसे मनखे गढ़े राम, पर के दुख मा सुखी, पर के सुख मा दुखी हे’ की प्रस्तुति दी। जिसे उपस्थित श्रोताओं ने खूब सराहा।

 प्रस्तुति उपरांत छत्तीसगढ़ी लोककला उन्नयन मंच भाटापारा की ओर से परामर्शदात्री समिति के सदस्य  सुकृत साहू एवं राजकुमार शर्मा ने प्रमाणपत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस उपलब्धि पर साहित्यकार, शिक्षक मित्र एवं विद्यालय स्टॉफ ने उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।


अन्य पोस्ट