बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 20 मई। लिमाही, रायपुर रोड में स्थित श्री राम हॉस्पिटल द्वारा अपने सफलतापूर्वक एवं गौरवपूर्ण द्वितीय स्थापना वर्ष को एक महत्वपूर्ण त्योहार ही तरह मनाया। यह आयोजन 19 मई को श्री राम हॉस्पिटल के परिसर में किया गया।
इस कार्यक्रम में अस्पताल संचालक डॉ. राजकुमार बरनवाल (एम.डी. मेडिसीन एवं क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ), डॉ. श्रवण कुमार सोनी (मेडिसीन एवं क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ), डॉ. साकेत मेहता (शिशु विशेषज्ञ) डॉ. एन. एम. सोरेन (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ. धनिगयी शक्ति वाडीवेल (जनरल सर्जन) डॉ. पायल गोयल (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ. ऐश्वर्या बरनवाल (फिजियोथेरेपी विशेषज्ञ) मौजूद रहे। इस पूरे 3 दिवसीय नि:शुल्क शिविर में लगभग 517ओपीडी, 40टी.एम.टी., 28इको, 150 एन.सी.वी/बी.एम.डी. टेस्ट हुए, साथ ही नेत्र विभाग में 200 मरीजों का नेत्र जाँच व हड्डी रोग विभाग के दो ऑपरेशन किये गये।
डॉ. राजकुमार बरनवाल ने अपने संंबोधन में कहा कि अस्पताल में कार्यरत सभी स्टॉफ मेरे परिवार की तरह हैं और छोटे से छोटा कार्य करने वाला कर्मचारी मेरे लिए महत्वपूर्ण स्थान रखता है, अकेला डॉक्टर ही नहीं वरन् समस्त स्टाफ मिलकर स्वस्थ मानसिकता एवं सेवा भाव से कार्य करते हैं, तभी मरीज का स्वास्थ्य ठीक होता है, साथ ही इस शुभ अवसर बलौदाबाजार क्षेत्र के आमजनों की उत्तम स्वास्थ्य की कामना की और सभी स्टॉफ को इस द्वितीय स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सभी को सहर्ष सेवा भाव से कार्य करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर डॉ. श्रवण कुमार सोनी एवं डॉ. साकेत कुमार मेहता ने भी स्टॉफ को शुभकामनाएं देते हुए एकजुट एवं अनुशासित होकर कार्य करने लिए प्रेरित किया।
इस कार्यक्रम में हॉस्पिटल के सह संचालक डॉ. प्राची बरनवाल, श्री अमन बरनवाल, डॉ.देवेन्द्र साहू एवं हॉस्पिटल परिवार के मनीष बरनवाल, लोकेश्वर वैष्णव, रमेश राव, फलेन्द्र राजपूत ने शुभकामनाएं प्रेषित की है, साथ ही अस्पताल संचालक डॉ. राजकुमार बरनवाल बलौदाबाजार जिले के सभी आमजनों से श्री राम हॉस्पिटल परिवार की ओर से आप सभी के उज्ज्वल जीवन की कामना करते हुए आभार प्रकट करते हैं।


