बलौदा बाजार

21 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में, माहेश्वरी सभा का सामूहिक विवाह समारोह
12-May-2024 7:47 PM
21 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में, माहेश्वरी सभा का सामूहिक विवाह  समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 12 मई। भाटापारा नगर में बिलासपुर जिला माहेश्वरी सभा एवं सभी स्थानीय सभा व सदस्य द्वारा 21 जोड़ों का आदर्श सामूहिक विवाह का आयोजन बड़े धूमधाम के साथ स्थानीय श्री माहेश्वरी मिल प्रांगण स्टेट बैंक के सामने गांधी मंदिर वार्ड में किया गया।

सामाजिक मान्यता अनुसार अक्षय तृतीया (अक्ति पर्व) को बहुत ही शुभ अवसर माना जाता है। इस अवसर को सामाजिक विवाह हेतु अति उत्तम समय कहा गया है। भाटापारा शहर में माहेश्वरी सभा द्वारा आयोजित आदर्श सामूहिक विवाह सभी वर्गों के बीच काफी सराहा जा रहा है।

यह उत्सव श्री मावली माता मंदिर प्रबंधन समिति सिंगारपुर के विशेष मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा, विधायक इन्द्र साव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुनील माहेश्वरी एवं सामाजिक कार्यकर्ता रामू साहू उपस्थित रहे। प्रदेश भर से आए शादी योग्य युवक युवतियां का हिंदू रीति रिवाज से सिंगारपुर श्री मावली माता के पंडि़तों द्वारा आदर्श विवाह कराया गया।

ई-रिक्शा से निकली बारात

सभी जोड़ों की इलेक्ट्रॉनिक रिक्शा में बारात निकाली गई तो नगर वाले देखते ही रह गए। इस आदर्श विवाह का भूरी भूरी प्रशंसा करते नजर आए। इस आदर्श विवाह में सभी जाति के युवक युवतियां का हिंदू रीति रिवाज व मंत्रोपचार के साथ विवाह संपन्न कराया गया। साथ ही प्रत्येक विवाहित जोड़े को गृहस्थ का सामान एवं नगदी भी आयोजकों द्वारा दिया गया। आयोजन में नगर सहित आसपास क्षेत्र के बड़ी संख्या में विवाह को देखने हेतु लोगों की भीड़ लग गई जो कि नगर के लिए एक मिसाल बन गई।

लोगों द्वारा अपने-अपने तरीके से वर वधु को आशीर्वाद के साथ उपहार भी भेंट किए गए। वर वधु के साथ आए परिजनों ने उत्साह से बताया कि ऐसा आयोजन हमने पहली बार देखा है यहां सब की व्यवस्था की गई है। बारातियों की रहने उनके खाने-पीने एवं बैठने की व्यापक व्यवस्था के साथ साथ आयोजकों का व्यवहार से हम खु्श हो गए।

इन जोड़ों का विवाह

आदर्श सामूहिक विवाह के मंडप में पंडरिया के अमित कुमार हलवाई संग सोनम गुप्ता भाटापारा, परस वर्मा सेमरिया संग चेतना मगरलोड, रेखालाल साहू घुरसेना संग अस्टमी साहू, भाटापारा दौलत राम साहू पासिद संग अर्चना साहू भाटापारा, प्रमोद यादव मुटपुरी संग रामेश्वरी यादव भाटापारा, किशन लाल साहू भाटापारा संग पूजा साहू रायपुर, संजू गोस्वामी बिलासपुर संग रूखमणी गोस्वामी तिल्दा, तलेन्द्र देवांगन तरेंगा संग निशा देवागंन जरौद, हर्ष कुमार निषाद बेमेतरा संग हेमिन निषाद तरेंगा, खिलावन कुर्रे ग्राम बुडेरा संग चांद कुमारी ग्राम खिलौरा, कुलेश्वर साहू भाटापारा संग चन्द्रकला साहु भटभेरा, कुन्दन साहु भाटापारा संग अंजली साहू खोखली, प्रकाश जोशी दतरेंगी संग नीलम बघेल भाटापारा, पंचराम सेन्दुर गोंदिया महाराष्ट्र संग दुर्गा चक्रधारी पासीदा बिल्हा, डोमर साहू रायपुर संग मनीषा साहु सिंगारपुर, साहिल बांधे सिंगारपुर संग मनीषा अमलडीहा, खुबीराम तेली नवागढ़ संग गायत्री साहू बिलासपुर, प्रकाश कुमार कोसले कलमीडीह संग बिरस्पति खम्हरिया, लालबहादुर साहू रायपुर संग जानकी वैष्णव बीरगांव रायपुर, विक्रम रायपुर संग खिलेश्वरी भाटापारा विवाह बंधन में बंधे। इस आयोजन को सफल बनाने हेतु अनिल चांडक, राजेश झंवर, दीपक मल, संजय अग्रवाल, रामू साहू, लाला चांडक, नीतीश साहू पं. रविशंकर तिवारी, शिव दम्मानी, हेमन्त, संदीप भट्टर सुभाष भट्टर, माहेश्वरी महिला मंडल युवा मंडल सहित नगर के सामाजिक कार्यकर्ताओं का पूरा सहयोग रहा ।


अन्य पोस्ट